सरायकेला: जिले में सड़क दुर्घटना रुकने का नाम नहीं ले रही है. जहां आए दिन सड़क दुर्घटनाओं में लोगों की मौत तक हो रही है, जबकि सड़क दुर्घटना रोकने में जिला परिवहन विभाग समेत ट्रैफिक पुलिस नाकाम साबित हो रही है. ताजा मामला बीते देर रात का है, जहां बाइक सवार दो लोगों की मौके पर मौत हो गई.
जानकारी के अनुसार शुक्रवार रात सरायकेला-टाटा मुख्य मार्ग पर अनुमंडल कार्यालय के पास एक बाइक पर सवार होकर जा रहे दो युवक अज्ञात वाहन की चपेट में आ गए, जिससे दोनो बुरी तरह घायल हो गए, जबकि इस सड़क दुर्घटना के बाद दोनों युवक की मौके पर मौत हो गई. मृतकों की पहचान जगदीश महतो और उसके एक अन्य साथी रूप में की गई है.
सरायकेला: सड़क हादसे में दो की मौत, 7 दिन में 6 लोगों की गई जान - सरायकेला सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत
सरायकेला-टाटा मुख्य मार्ग पर अज्ञात वाहन की चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया.
शव
ये भी पढ़े-झारखंड के विश्वविद्यालयों में शिक्षकों की कमी, कैसे सुधरेगी उच्च शिक्षा की स्थिति ?
दुर्घटना के बाद घटनास्थल पर मृतक की बाइक के परखच्चे उड़ गए, जबकि घटनास्थल से पुलिस ने उनका सामान आदि भी बरामद किया है. इससे आशंका जाहिर की जा रही है कि दोनों देर रात काम खत्म कर वापस लौट रहे थे. इधर पुलिस ने दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.