सरायकेला: जिले में आरआइटी थाना क्षेत्र अंतर्गत कुलुपटांगा की रहनेवाली 48 साल की सोना हेम्ब्रम ने पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली. मृतका के पति परशुराम हेम्ब्रम ने पुलिस को दिए बयान में कहा कि वह ठेका मजदूरी का काम करता है. कोरोना महामारी के दौरान काम नहीं मिलने से उसकी पत्नी सोना हेम्ब्रम काफी दुखी थी. काफी दिनों से तनाव में चल रही थी. रविवार रात में उसने दुपट्टा के सहारे अपने घर में फांसी लगा ली.
घटना की जानकारी मिलने के बाद आरआइटी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं पुछताछ के क्रम में मृतक के पति परशुराम हेम्ब्रम ने बताया कि वह मजदूरी का काम करता है. लॉकडाउन के बाद उसे मजदूरी का काम नहीं मिल पा रहा था, जिसके कारण घर में आर्थिक संकट गहरा गया था. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.