झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सरायकेला: पुलिस हत्याकांड से जुड़े दो और नक्सली गिरफ्तार, हथियार बरामद - सरायकेला में पुलिस की हत्या

14 जून 2019 को तिरूल्डीह थाना अंतर्गत कुकड़ू हॉट में हुए 5 पुलिसकर्मियों की हत्याकांड मामले से जुड़े दो और नक्सली चढ़े पुलिस के हत्थे. बता दें कि पुलिस ने पहले इस घटना में शामिल 9 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है.

Seraikela Police, Police killed in Seraikela, Maoist arrested, crime in jharkhand, सरायकेला पुलिस, सरायकेला में पुलिस की हत्या, नक्सली गिरफ्तार
गिरफ्त में नक्सली

By

Published : Jan 3, 2020, 2:40 PM IST

सरायकेला: नक्सलवाद के खिलाफ सरायकेला-खरसावां जिला पुलिस को एक बार फिर कामयाबी हाथ लगी है. जहां पुलिस ने बीते 14 जून 2019 को तिरूल्डीह थाना अंतर्गत कुकड़ू हॉट में हुए 5 पुलिसकर्मियों की हत्याकांड मामले से जुड़े दो और नक्सलियों को गिरफ्तार कर लिया है.

देखें पूरी खबर

हार्डकोर नक्सली गिरफ्तार
राज्य के सबसे बड़े नक्सली घटनाओं में शुमार कुकड़ू हॉट नक्सली हमले में 40 से भी अधिक नक्सलियों के जत्थे ने प्लानिंग के तहत 5 पुलिसकर्मियों को भरे बाजार मौत के घाट उतार दिया था. जिस मामले में पुलिस ने पूर्व में कार्रवाई करते हुए 9 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा था. वहीं इस मामले में पुलिस ने अन्य दो नक्सलियों को भी गिरफ्तार किया है. जिनमें मुख्य रूप से हार्डकोर नक्सली मंगल टोपनो उर्फ लालू और सोना सिंह सरदार शामिल है.

ये भी पढ़ें-CRPF और झारखंड पुलिस में विवाद, कमांडेंट ने IG को भेजा लीगल नोटिस, लगाए कई आरोप

पुलिस गश्ती पर धावा बोला था
मामले का खुलासा करते हुए सरायकेला एसपी कार्तिक ने बताया कि दोनों ही नक्सलियों ने सबसे पहले हार्डकोर नक्सली महाराज प्रमाणिक के साथ मिलकर पुलिस गश्ती पर धावा बोला था और उस हत्याकांड को अंजाम दिया था. वहीं इस हत्याकांड के दौरान मारे गए पुलिसकर्मियों के हथियार भी नक्सली लूट कर फरार हो गए थे, जो अब तक बरामद नहीं हो सके हैं.

ये भी पढ़ें-रिम्स प्रबंधन की अनूठी पहल, खोला गया कंबल बैंक, मरीज के परिजनों को भी राहत

5 लाख के इनामी नक्सली प्रदीप सवासी की मौत का दावा
मामले का उद्भेदन करते हुए सरायकेला एसपी कार्तिक ने बताया कि इस घटना से पूर्व कुचाई थाना अंतर्गत हुडंगड़ा में पुलिस नक्सलियों के बीच हुए मुठभेड़ में पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए कुख्यात नक्सली और 5 लाख के इनामी प्रदीप सवासी को भी मार गिराया है.

'नक्सलियों ने खुलासा किया'
पुलिस के अनुसार, पकड़े गए दोनों नक्सलियों ने इस बात का खुलासा किया है कि पुलिस के जवाबी फायरिंग में नक्सली प्रदीप सवासी के आंख के ऊपर गोली लगी थी, जिसके बाद उसकी मौत हो गई. वहीं नक्सली दस्ते में शामिल अन्य लोगों ने प्रदीप सवासी की मौत के बाद उसके शव को हुडंगड़ा जंगल में ही दफना दिया था.

ये भी पढ़ें-रामगढ़ में भीषण डकैती, गन पॉइंट पर 1 लाख नगद और 10 लाख के जेवरात लेकर हुए फरार

नक्सलियों से बरामद हुए 20 राउंड कारतूस
पकड़े गए दोनों हार्डकोर नक्सलियों के पास से पुलिस ने 20 कारतूस बरामद किए हैं. इधर जिला पुलिस ने दावा किया है कि घटना के बाद से जिला पुलिस लगातार नक्सलियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान में सफलता हासिल की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details