सरायकेला: नक्सलवाद के खिलाफ सरायकेला-खरसावां जिला पुलिस को एक बार फिर कामयाबी हाथ लगी है. जहां पुलिस ने बीते 14 जून 2019 को तिरूल्डीह थाना अंतर्गत कुकड़ू हॉट में हुए 5 पुलिसकर्मियों की हत्याकांड मामले से जुड़े दो और नक्सलियों को गिरफ्तार कर लिया है.
हार्डकोर नक्सली गिरफ्तार
राज्य के सबसे बड़े नक्सली घटनाओं में शुमार कुकड़ू हॉट नक्सली हमले में 40 से भी अधिक नक्सलियों के जत्थे ने प्लानिंग के तहत 5 पुलिसकर्मियों को भरे बाजार मौत के घाट उतार दिया था. जिस मामले में पुलिस ने पूर्व में कार्रवाई करते हुए 9 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा था. वहीं इस मामले में पुलिस ने अन्य दो नक्सलियों को भी गिरफ्तार किया है. जिनमें मुख्य रूप से हार्डकोर नक्सली मंगल टोपनो उर्फ लालू और सोना सिंह सरदार शामिल है.
ये भी पढ़ें-CRPF और झारखंड पुलिस में विवाद, कमांडेंट ने IG को भेजा लीगल नोटिस, लगाए कई आरोप
पुलिस गश्ती पर धावा बोला था
मामले का खुलासा करते हुए सरायकेला एसपी कार्तिक ने बताया कि दोनों ही नक्सलियों ने सबसे पहले हार्डकोर नक्सली महाराज प्रमाणिक के साथ मिलकर पुलिस गश्ती पर धावा बोला था और उस हत्याकांड को अंजाम दिया था. वहीं इस हत्याकांड के दौरान मारे गए पुलिसकर्मियों के हथियार भी नक्सली लूट कर फरार हो गए थे, जो अब तक बरामद नहीं हो सके हैं.