सरायकेला: आदित्यपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत दिंदली स्थित कन्या मध्य विद्यालय में हुए चोरी मामले में पुलिस ने दो और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने चोरी में शामिल सज्जाद अली उर्फ छोटा सोनू तथा हातिम को गिरफ्तार किया है. मामले की जानकारी देते हुए थाना प्रभारी राजेन्द्र प्रसाद ने बताया कि इन लोगों के पास से चोरी की प्लास्टिक की कुर्सी तथा बेंच बरामद किया गया है.
इस मामले में पुलिस ने पूर्व में तपन अंसारी व मो. अफरोज को गिरफ्तार कर चुकी है. इन्हीं दोनों के बयान में पांच अन्य लोगों की चोरी की घटना में शामिल होने की पुलिस को जानकारी मिली थी.
यह भी पढ़ेंःPLFI संगठन से जुड़े 5 अपराधी गिरफ्तार, हथियार और कारतूस बरामद