झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

एनकाउंटर में महिला नक्सली समेत दो की मौत, एक करोड़ का इनामी अनल फरार - एक करोड़ का इनामी नक्सली अनल

भाकपा माओवादियों के खिलाफ झारखंड पुलिस का अभियान तेज हो गया है. कुचाई में एनकाउंटर में पुलिस ने महिला नक्सली समेत भाकपा माओवादी के दे नक्सलियों को ढेर कर दिया है. एक करोड़ का इनामी नक्सली अनल फरार होने में कामयाब रहा.

Two killed including female Naxalites in encounter in Kuchai
कुचाई में एनकाउंटर और नक्सलियों के भागने के बाद बरामद सामान

By

Published : Sep 2, 2022, 10:19 PM IST

रांचीःभाकपा माओवादियों के खिलाफ झारखंड पुलिस का अभियान तेज हो गया है. इसी अभियान में पुलिस को शुक्रवार को उस वक्त बड़ी सफलता हाथ लगी, जब झारखंड पुलिस के जांबाज जवानों ने एक करोड़ के इनामी नक्सली कमांडर अनल दा के दस्ते की एक महिला नक्सली समेत दो नक्सलियों को मार गिराया. झारखंड जगुआर और सीआरपीएफ की संयुक्त कार्रवाई में झारखंड के नक्सल प्रभावित ट्राई जंक्शन के कुचाई में दोनों नक्सली मारे गए. मारे गए दोनों नक्सली अनल दा के दस्ते में में सेकेंड कमाण्डर के तौर पर थे. इस दौरान एक करोड़ का इनामी नक्सली अनल फरार होने में कामयाब रहा.

ये भी पढ़ें-बस्तर के अबूझमाड़ में नक्सलियों से मुठभेड़, एक जवान शहीद

मारे गए नक्सलियों की हुई पहचानः झारखंड पुलिस के आईजी अभियान अमोल वी होमकर ने बताया कि कुचाई में एक करोड़ के इनामी अनल दा के दस्ते द्वारा कैंप स्थापित कर बड़ी संख्या में नक्सलियों का जुटान कर किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की योजना बनाने की सूचना मिली थी. इसके आधार पर झारखंड जगुआर और सीआरपीएफ की टीम ने इलाके में दबिश दी. सुरक्षाबलों को अपनी ओर आता देख कर नक्सलियों ने अचानक फायरिंग करनी शुरू कर दी, जिसके बाद जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई शुरू की.

आईजी अभियान का बयान

इधर, झारखंड पुलिस के जवानों को भारी पड़ता देख ,अनल दस्ते के नक्सली फरार होने लगे. बाद में जब तलाशी अभियान शुरू हुआ तो दो नक्सलियों के शव बरामद किए गए. जिसमें एक महिला और एक पुरुष नक्सली शामिल था. दोनों की पहचान कर ली गई है. ये अनल के खास सहयोगी सेक्शन कमांडर काली मुंडा और रीला माला उर्फ संथाली थीं. पुलिस अधिकारियों की मानें तो हाल के दिनों में यह पुलिस की सबसे बड़ी सफलता है. पुलिस ने ट्राई जंक्शन के इलाके में माओवादियों को पीछे धकेल दिया है. वहीं उस जगह को खाली करा लिया है, जहां बीते तीन सालों से माओवादियों का बसेरा था.

कुचाई से कई् बड़ी वारदातों को दिया अंजामः कुचाई में बैठे पतिराम मांझी के दस्ते ने बीते तीन सालों में कई बड़ी वारदातों को अंजाम दिया था. इसी दस्ते ने जून 2019 में सरायकेला के कुकरूहाट बाजार में पांच पुलिसकर्मियों को मौत के घाट उतार कर हथियार लूट लिए थे. वहीं कुचाई के इलाके में बीते तीन सालों में कई लैंड माइंस ब्लास्ट की वारदातों को अंजाम दिया गया था. लांजी विस्फोट की साजिश रचने में भी पतिराम मांझी की भूमिका सामने आई थी.

पहली बार काफी बड़ा नुकसान हुआःपुलिस मुख्यालय के मीडिया सेल द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में भी बताया गया है कि पहली बार ट्राई जंक्शन के इलाके में भाकपा माओवादियों को बड़ा नुकसान उठाना पड़ा है. जंक्शन पर मिली सफलता से माओवादियों की कमर टूटने का दावा भी पुलिस ने किया है.

वहीं बताया गया है कि माओवादी अनल के दस्ते को काफी सशक्त दस्ता माना जाता है, जिसने बीते सालों में पुलिस को भारी नुकसान पहुंचाया है. पुलिस को अंदेशा है कि मुठभेड़ में कई माओवादियों को गोली भी लगी है. लेकिन माओवादी सघन जंगल का फायदा उठाकर भाग खड़े हुए. सर्च अभियान के दौरान खून के निशान भी मिले हैं.

हाल के दिनों में कई सफलताएंः बीते दिनों बूढ़ापहाड़ में कैंप कर रहे बड़े माओवादियों को पुलिस ने खदेड़ दिया था, वहां अब कैंप का निर्माण किया जा रहा है, ताकि माओवादियों पर नजर रखी जा सके. वहीं गढ़वा पुलिस ने पांच लाख के इनामी सबजोनल कमांडर रवींद्र मेहता को गिरफ्तार किया है. साथ ही चतरा में टीपीसी के खिलाफ अभियान में भी पुलिस को सफलता मिली है. वहां पुलिस ने जोनल कमांडर भैरव को अमेरिकी हथियार व पुलिस से लूटी गई इंसास के साथ गिरफ्तार किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details