झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत, परिजनों ने मुआवजे की मांग को लेकर किया सड़क जाम - टीचर्स ट्रेनिंग मोड़

सरायकेला में दो अलग-अलग सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई. जिसके बाद परिजनों ने शव के साथ मुआवजे की मांग को लेकर घंटों सड़क जाम कर दिया. वहीं, घायलों को इलाज के लिए जमशेदपुर के एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

दुर्घटना के बाद सड़क जाम

By

Published : Oct 5, 2019, 2:02 PM IST

सरायकेलाः जिले के आदित्यपुर थाना अंतर्गत टीचर्स ट्रेनिंग मोड़ के सामने तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रेलर ने एक महिला को कुचल दिया. महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. सड़क दुर्घटना के बाद गुस्साए परिजनों ने शव के साथ मुआवजे को लेकर घंटों सड़क जाम रखा.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-जमशेदपुर: FB पर की थी लड़की की तस्वीर के साथ छेड़छाड़, बिहार से गिरफ्तार

बताया जा रहा है कि महिला शिवनारायणपुर की रहने वाली थी. महिला का नाम बसंती महतो है, जो कि अपने पति बंशीधर महतो के साथ अपने काम पर जाने के लिए निकली थी. इसी दौरान सड़क के किनारे बसंती को अनियंत्रित ट्रेलर ने कुचल डाला.

वहीं, दूसरी तरफ एक अन्य घटना में जिले के कान्दरवेड़ा सोनारी मार्ग पर तीन वाहनों में जबरदस्त टक्कर से एक व्यक्ति की मौत हो गयी और दो घायल हो गए. घायलों को जमशेदपुर के एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details