सरायकेला: जिला में आदित्यपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज परिसर में स्थित सीआरपीएफ की 157 बटालियन के आर्म्स गार्ड रूम से दो इंसास राइफल चोरी का मामला सामने आया (rifles stolen from Adityapur CRPF Camp) है. कहा जा रहा है कि कैंप के सस्पेंडेड एक जवान ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया है.
सीआरपीएफ कैंप से रायफल की चोरी, सस्पेंडेड जवान ने दिया घटना को अंजाम - ईटीवी भारत न्यूज
सरायकेला में हथियार की चोरी का मामला सामने आया है. आदित्यपुर थाना क्षेत्र स्थित सीआरपीएफ कैंप से रायफल की चोरी (rifles stolen from Adityapur CRPF Camp) हुई है. कहा जा रहा है कि सस्पेंडेड जवान ने इस घटना को अंजाम दिया है. आरोपी जवान को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. सीआरपीएफ की 157 बटालियन के आर्म्स गार्ड रूम से दो इंसास राइफल चोरी की गयी है.
आरोप है कि बुधवार 9 नवंबर को आर्म्स गार्ड रूम में रखे दो इंसास राइफल को बटालियन में पूर्व में कार्यरत जवान रोहित कुमार ने एक स्थानीय युवक मोहित मुंडा के साथ मिलकर चोरी की घटना को अंजाम दिया है. फिलहाल स्थानीय युवक मोहित मुंडा पुलिस की हिरासत में है, जहां उससे पूछताछ की जा रही है. हथियार चोरी का मामला सामने आने के बाद आदित्यपुर थाना में सीआरपीएफ 157 बटालियन (Adityapur CRPF Camp in Seraikela) के इंस्पेक्टर बनवारी लाल मीणा ने हथियार चोरी की शिकायत की. जिसमें कांड संख्या 282/22 दर्ज कर आदित्यपुर थाना प्रभारी राजन कुमार ने अनुसंधान शुरू कर दिया.
एक महीने पहले सस्पेंड किया गया था रोहितः पुलिस के अनुसंधान के क्रम में पता चला है कि सीआरपीएफ का जवान रोहित कुमार नशे का आदी है. नशे में ही उसने वहां के अधिकारियों के साथ दुर्व्यवहार किया था, जिसके बाद उसे तत्काल सस्पेंड किया गया. आरोप है कि संभवत इस कार्रवाई से नाराज जवान रोहित ने स्थानीय मोहित मुंडा के साथ मिलकर चोरी घटना को अंजाम दिया. बताया जाता है कि मोहित मुंडा द्वारा जवान रोहित कुमार को ड्यूटी में रहते बाजार से सामान लाकर दिया जाता था, जिससे दोनों के बीच दोस्ती हो गई थी. इधर चोरी मामले की गंभीरता को देखते हुए सरायकेला एसपी आनंद प्रकाश द्वारा टीम गठित किया गया है. जो आरोपी जवान रोहित कुमार समेत मामले में शामिल अन्य के विरुद्ध छापामारी कर रही है. एसपी ने दावा किया है कि चुराया गया इंसास राइफल बरामद करते हुए आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.