झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सरायकेलाः प्रतिमा स्थापना को लेकर दो गुटों में बढ़ी तनातनी, शहर में धारा 144 लागू - सरायकेला में धारा 144

सरायकेला में खुदीराम बोस गोल चक्कर पर प्रतिमा की स्थापना को लेकर दो गुटों में तनातनी हो गई. हालात बिगड़ते देख जिला प्रशासन ने इलाके में धारा-144 लगा दी है. फिलहाल मामला शांत है.

दो गुटों में तनातनी

By

Published : Aug 4, 2019, 10:16 PM IST

सरायकेला: जिले के चांडिल स्थित खुदीराम बोस गोल चक्कर पर प्रतिमा की स्थापना को लेकर दो गुट आमने सामने हैं. यहां पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत कुड़मी सेना पूर्व डिप्टी सीएम सुधीर महतो की प्रतिमा स्थापित कर रहे थे. वहीं प्रतिमा स्थापित किए जाने का स्थानीय लोगों ने विरोध किया. जिस पर दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए.

दो गुटों में तनातनी

जिला प्रशासन पर लगाए आरोप
मामले की गंभीरता को देखते हुए जिला प्रशासन ने प्रतिमा स्थापन को रोकते हुए उक्त स्थल पर धारा 144 लगा दी गई है. इधर जिला प्रशासन के रवैये से नाराज कुड़मी सेना ने कुर्मी जातियों का अपमान करने का आरोप जिला प्रशासन पर लगाया है.

पहले हुई थी घोषणा
उन्होंने कहा कि जिस वक्त पूर्व डिप्टी सीएम सुधीर महतो की मौत हुई थी, उस वक्त उनके पार्थिव शरीर को यहां लाया गया था. उस वक्त जमशेदपुर के वर्तमान सांसद विद्युत वरण महतो के साथ स्थानीय जिला प्रशासन ने इस चौक का नामकरण स्वर्गीय सुधीर महतो चौक के नाम से किए जाने की घोषणा की थी. साथ ही यहां उनकी प्रतिमा भी लगाने की बात कही थी.

कुछ लोग कर रहे विरोध
अब कुड़मी सेना द्वारा प्रतिमा लगाने का काम किया जा रहा है तो कुछ लोग इसका विरोध कर रहे हैं. उन्होंने जिला प्रशासन पर एकतरफा कार्रवाई करने और कुड़मी जातियों का अपमान करने का आरोप लगाया है. साथ ही चेतावनी देते हुए कहा कि जल्द ही अगर जिला प्रशासन इस मामले में गंभीरता नहीं दिखाती है, तो आगे राज्य में उग्र आंदोलन किया जाएगा. इन्होंने बताया कि झारखंड अलग राज्य के लिए कुड़मी जाति के लोगों ने सबसे ज्यादा बलिदान दिया है, ऐसा करके जिला प्रशासन कुड़मी समाज के शहीदों का अपमान कर रही है.

ये भी पढ़ें-अपराधियों के जेल से बाहर आते ही पुलिस लग जाएगी पीछे, जानें वजह

धारा 144 लगाई गई
वहीं, चांडिल एसडीओ ने बताया कि उनकी ओर से कोई पूर्व सूचना नहीं दी गई थी, न ही ऐसा लिखित आदेश कहीं से दिया गया है. ऐसे में खुदीराम बोस चौक पर प्रतिमा स्थापित किए जाने से स्थानीय लोगों में नाराजगी थी. इसको लेकर दो पक्ष आमने-सामने आ गए थे. इसलिए एहतियात के तौर पर धारा 144 लगा दी गई है. फिलहाल मामला शांत कराया जा चुका है. आगे दोनों पक्षों के साथ बैठक कर जो सर्वसम्मति बनेगी उस पर पहल किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details