झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Accident in Seraikela: शवों को निकालने में पुलिस को लगे 10 घंटे, लिखित आश्वासन के बाद माने लोग - सरायकेला न्यूज

सरायकेला में सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई(two died in road accident in seraikela ). दोनों युवक रिश्ते में चचेरे भाई थे और ड्यूटी से घर लौट रहे थे. हादसा कुसुमबनी गांव के पास हुआ. हादसे के बाद ग्रामीण काफी आक्रोशित हो गए. ग्रामीणों को शांत कराने के बाद दोनों शवों को हाईवा के नीचे से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया.

two died in road accident in seraikela
सरायकेला में सड़क हादसे में दो युवकों की मौत

By

Published : Dec 27, 2022, 8:17 AM IST

सरायकेला: राजनगर थाना क्षेत्र के राजनगर- गंजिया मार्ग पर कुसुमबनी गांव के समीप सोमवार दोपहर दर्दनाक सड़क हादसे में मारे गए बाइक सवार युवकों के शव को हाईवा के नीचे से निकालने में पुलिस को 10 घंटे लग गए(two died in road accident in seraikela ). पुलिस को शव निकालने में काफी मशक्कत और लोगों के आक्रोश का सामना करना पड़ा. पीड़ित को मुआवजा देने के आश्वासन के बाद लोग शांत हुए.

ये भी पढ़ेंःसरायकेला: कांड्रा मुख्य मार्ग पर रफ्तार का कहर, सीमेंट लदा ट्रक घर में घुसा

बता दें कि भीषण सड़क दुर्घटना के बाद देर शाम पुलिस द्वारा बोल्डर लदे हाईवा (संख्या JH 05 BD - 2397) के नीचे से दोनों भाइयों के शव को निकाले जाने पर स्थानीय ग्रामीणों द्वारा उग्र होकर कड़ा विरोध किया गया. जिसके बाद पुलिस प्रशासन को शव निकालने काफी मशक्कत करनी पड़ी. घटनास्थल पर विधि व्यवस्था बरकरार रखने के लिए वरीय अधिकारियों द्वारा सरायकेला सर्किल इंस्पेक्टर राम अनूप महतो, आदित्यपुर थाना प्रभारी राजन कुमार, आरआईटी थाना प्रभारी सागर लाल महथा, राजनगर थाना प्रभारी चंदन कुमार घंटों डटे रहे.

पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में मृतक के परिजनों को सरकारी मुआवजा, गाड़ी मालिक अजय कुमार से मुआवजा दिलवाने मृतक के वृद्ध माता-पिता को सरकारी पेंशन, आवास एवं इंश्योरेंस का लाभ दिलाने पर लिखित रूप से आश्वासन दिया गया. जिसके बाद उग्र ग्रामीण माने और शव को निकाले जाने पर सहमत हुए. इधर पुलिस द्वारा हाइड्रा की मदद से बोल्डर लदे हाईवा के नीचे से दोनों युवकों के शव को निकाल कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.


बता दें कि सोमवार दोपहर 1:30 बजे बोल्डर लोड हाईवा राजनगर से गांजिया की ओर जा रहा था, जबकि बाइक सवार दोनो भाई आदित्यपुर इंडस्ट्रियल एरिया की ओर से ड्यूटी से लौट रहे थे. इसी दौरान कुसुमबनी गांव के समीप हाईवा ने बाइक सवार युवकों को अपनी चपेट में ले लिया था. इतना ही नहीं हाईवा चालक ने बाइक सवार को करीब 100 मीटर तक घसीटा जिससे दोनों की मौके पर मौत हो गई थी. जबकि इस घटना के बाद हाईवा चालक मौके से फरार हो गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details