झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सरायकेलाः सड़क हादसे में दो की मौत, जांच में जुटी पुलिस - Seraikela News

सरायकेला के चौका थाना क्षेत्र में दो सड़क हादसे हुए हैं जिसमें दो लोगों की मौत हो गई है. दोनों घटनाओं में पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Two death in road accident in Seraikela
दो अलग- अलग दुर्घटना में दो लोगों की मौत

By

Published : Jun 5, 2021, 9:39 PM IST

सरायकेलाःचौका थाना क्षेत्र में शनिवार को दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाएं हुई, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई है. पहली घटना झाबरी स्थित एनएच 33 पर अज्ञात वाहन के चपेट में आने से वृद्ध महिला की मौत हो गई. वहीं, दूसरी घटना चौका-कांड्रा सड़क पर ट्रक की चपेट में 40 वर्षीय मोहन मुर्मू आ गया, जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई.

यह भी पढ़ेंःसरायकेला में सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत

झाबरी में वाहन वृद्ध महिला को टक्कर मारकर भाग निकला. स्थानीय लोगों ने बताया कि महिला ईचागढ़ के हुंडी गांव की रहने वाली है, जो झाबरी में बेटी के पास आई थी. शनिवार दोपहर बेटी के घर से हुंडी जाने के लिए सड़क पर पहुंची थी और वाहन पकड़ने के लिए सड़क पार कर रही थी. इसी दौरान वाहन की चपेट में आ गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची और मामले की छानबीन शुरू कर दी. इसके साथ ही शव को पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजन को सौंप दिया.

ट्रक की चपेट में आकर युवक की मौत

चौका थाना क्षेत्र के चौका-कांड्रा सड़क पर पालगम के पास ट्रक की चपेट में मोहन मुर्मू आ गया, जिससे घटनास्थल पर ही मौत हो गई. युवक चौका थाना क्षेत्र के जुरगु का रहने वाला है. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सरायकेला सदर अस्पताल भेज दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details