झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

हथियार के साथ दो अपराधी गिरफ्तार, वारदात को अंजाम देने की थी कोशिश - सरायकेला में अपराधी गिरफ्तार

सरायकेला के आदित्यपुर पुलिस को सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने दो अपराधियों को हथियार के शिकंजे में लिया है. ये दोनों अपराधी किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे.

Two criminals arrested with weapons in seraikela
दो अपराधी गिरफ्तार

By

Published : Feb 8, 2021, 5:55 PM IST

सरायकेलाः जिला की आदित्यपुर पुलिस ने आपराधिक घटना को अंजाम देने की फिराक में लगे दो अपराधियों को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. मामले का उद्भेदन करते हुए सरायकेला एसपी मोहम्मद अर्शी ने प्रेस वार्ता भी की.

इस दौरान एसपी ने बताया कि सोमवार सुबह पुलिस गश्ती के दौरान गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी. जिसमे आदित्यपुर थाना क्षेत्र के सपड़ा हथियाडीह तीन मुहानी मोड़ के पास दो लोग संदिग्ध हालत में घूम रहे, जो किसी घटना को अंजाम देने की साजिश कर रहे हैं. इसी सूचना के सत्यापन को लेकर पुलिस ने गश्ती दल के साथ वहां छापामारी की. जिसमें पहले से मौजूद दो युवक गश्ती टीम को देख भागने लगे, जिसके बाद पुलिस ने पीछा करते हुए दोनों युवकों को धर दबोचा. तलाशी के क्रम में इनके पास से एक देसी कट्टा, दो जिंदा कारतूस, बाइक और मोबाइल फोन बरामद किया.

इसे भी पढ़ें- कांड्रा सामूहिक दुष्कर्म: स्केच की बिनाह पर हिरासत में दो युवक

पुलिस ने कार्रवाई के तहत दोनों अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. सरायकेला एसपी मोहम्मद अर्शी ने बताया कि गिरफ्तार दोनों अपराधियों के पूर्व के आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है. इसके बाद इन पर अन्य मामलों के तहत भी कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details