सरायकेला: 13 जून को हुए पोदोलोचन गोप हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा करते हुए हत्याकांड में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि मुख्य आरोपी अभी भी फरार है. पुलिस के मुताबिक प्रेम प्रसंग के कारण पोदोलोचन की हत्या हुई थी.
ये भी पढ़ें- सरायकेला: बुजुर्ग महिला हत्याकांड का खुलासा, दो भतीजे निकले हत्यारे
साले ने की जीजा की हत्या
सरायकेला एसपी आनंद प्रकाश के मुताबिक मुख्य आरोपी सत्यनारायण गोप है जो ओझा गुणी का काम करता है. उनके मुताबिक सत्यनारायण गोप मृतक की पत्नी से एकतरफा प्रेम करता था और उससे शादी करना चाहता था. लेकिन 2 मई को युवती के परिजनों ने पोदोलोचन गोप से उसकी शादी करा दी. जिसके बाद सत्यनारायण गोप ने लड़की के भाई को साथ मिलाकर 13 जून को पोदलोचन की हत्या कर दी. हत्या से पहले मृतक को शराब पिलाया गया फिर उसकी हत्या कर शव को फेंक दिया गया.