सरायकेला: जिले के चांडिल अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत चिलुगू शहर बेड़ा में नेशनल हाइवे-33 पर निर्माणाधीन पुल से मोटरसाइकिल पर सवार दो लोग अनियंत्रित होकर पुल से 40 फीट नीचे गिर गए. हालांकि इस दुर्घटना में दोनों बाइक सवार बाल-बाल बच गए, लेकिन उन्हें गंभीर चोटें आई हैं. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया.
सरायकेलाः NH-33 निर्माणाधीन पुल से नीचे गिरे दो बाइक सवार, बाल-बाल बचे - सरायकेला में सड़क हादसा
जमशेदपुर में मोटरसाइकिल पर सवार दो युवक नेशनल हाइवे-33 पर निर्माणाधीन पुल से 40 फीट नीचे गिर गए. इस दुर्घटना में दोनों बाइक सवार बाल-बाल बच गए, लेकिन उन्हें गंभीर चोटें आई हैं.
इसे भी पढ़ें-धनबादः GT रोड पर ट्रेलर और गैस टैंकर की भिड़ंत, लगा रहा घंटों जाम
जमशेदपुर के एमजीएम अस्पताल में भर्ती
मोटरसाइकिल पर सवार दो युवक विशाल और मनीष निर्माणाधीन सड़क और पुल के पास से गुजर रहे थे. इसी बीच उनकी बाइक 40 फुट नीचे पुल से जा गिरी. इस घटना के फौरन बाद स्थानीय लोगों के प्रयास से दोनों घायल युवकों को पुल के नीचे से निकाला गया और बेहतर इलाज के लिए जमशेदपुर के एमजीएम अस्पताल भेजा गया.
पुल पर गार्ड वाल नहीं रहने के कारण हुआ दुर्घटना
स्थानीय लोगों ने बताया एनएच-33 निर्माण कर रहे एजेंसी की ओर से भारी लापरवाही बरती जा रही है. एजेंसी की ओर से पुल निर्माण के बाद किनारे गार्डवॉल नहीं बनाया गया, जिसके कारण बाइक अनियंत्रित होकर नीचे गिरी है. स्थानीय लोगों ने बताया कि एजेंसी की ओर से 6 महीने से निर्माण कार्य में कोताही भी बरती जा रही है.