सरायकेला: जिले में लगातार रोड एक्सीडेंट के मामले सामने आ रहे हैं. इसमें कई लोग अपनी जान गंवा दे रहे हैं. रविवार को ऐसे ही दो मामले देखने को मिले, जहां दो रोड एक्सीडेंट हुए. पहली घटना में कपाली ओपी क्षेत्र के कांदरबेड़ा-दोमुहानी सड़क पर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला. जहां बारिश के बीच बाइक पर सवार दो युवक की रोड एक्सीडेंट में मौके पर ही मौत हो गई.
यह भी पढ़ें:Road Accident in Ranchi: ट्रक और बाइक के बीच भीषण टक्कर, दो की मौत
प्राप्त जानकारी के अनुसार, सोमवार शाम बारिश के बीच बाइक पर सवार पूड़ीसिल्ली निवासी लछु हेंब्रम और नारायण सोरेन कांदरबेड़ा-दोमुहानी सड़क से गुजर रहे थे. इस बीच तेज रफ्तार होने के चलते अज्ञात वाहन से उनकी टक्कर हो गई. जिससे अज्ञात वाहन की चपेट में आने से दोनों बाइक सवार की मौके पर मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलने पर कपाली ओपी पुलिस और चांडिल थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने दोनों घायल युवकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
नशे में धुत ड्राइवर ने डिवाइडर पर गाड़ी चढ़ा दी: वहीं एक और मामले में सरायकेला खरसावां जिला में टाटा मोटर्स की नई गाड़ी लेकर जा रहा नशे में धुत ड्राइवर कांड्रा थाना के पास अनियंत्रित हो गया और उसने डिवाइडर पर लगी रोड लाइट को तोड़ते हुए डिवाइडर पर गाड़ी चढ़ा दी. गनीमत रही कि गाड़ी ने किसी व्यक्ति को अपने चपेट में नहीं लिया, नहीं तो बड़ी घटना घट सकती थी. घटना की सूचना मिलते ही तत्काल कांड्रा थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और ड्राइवर को अपने कब्जे में ले लिया और क्षतिग्रस्त रोड लाइट को साइड करा कर आवागमन को सुचारू रूप से चालू कराया.