झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सरायकेला में लेवी वसूलने वाले दो गिरफ्तार, नए नक्सली संगठन के नाम से कर रहे थे वसूली - पीएलएफआई के पूर्व सदस्य गिरफ्तार

सरायकेला-खरसावां जिला पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने प्रतिबंधित नक्सली संगठन पीएलएफआई के पूर्व सदस्य और वर्तमान में जेएसजेएमएम नामक नए नक्सली संगठन के दो सदस्यों को सोमवार को गिरफ्तार किया है. जो ठेकेदारों और कारोबारियों से लगातार लेवी की मांग कर रहा था.

Two arrested for levy and extortion in Seraikela
गिरफ्तार नक्सली

By

Published : Feb 17, 2020, 8:46 PM IST

सरायकेला: जिला पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने प्रतिबंधित नक्सली संगठन पीएलएफआई के पूर्व सदस्य और वर्तमान में जेएसजेएमएम नामक नए नक्सली संगठन के दो सदस्यों को सोमवार को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार नक्सली सदस्य ठेकेदारों और व्यवसायियों को धमकी देकर वसूली करते थे.

देखें पूरी खबर

जिला पुलिस कार्यालय में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राकेश रंजन ने सोमवार को प्रेस वार्ता आयोजित कर इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि सरायकेला जिले में विकास कार्य कर रहे ठेकेदारों और व्यवसायियों से नक्सली संगठन जेएसजेएमएम के नाम पर लेवी वसूलने और लेवी नहीं देने पर फौजी कार्रवाई करने और जान से मारने की लगातार धमकी दी जा रही थी. मामले को लेकर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए सोमवार को दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस की गिरफ्त में आए कुख्यात अपराधी गणेश गागराई और सावंत तियु शामिल हैं. इनमें मुख्य रूप से नक्सली संगठन पीएलएफआई का सक्रिय सदस्य गणेश गागराई है, जो कि कई आपराधिक घटनाओं में शामिल रहा है.

जेएसजेएमएम नक्सली संगठन बनाकर कर रहा था वसूली

गिरफ्तार अपराधी गणेश गोगराई पर जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र में 6 से अधिक अपराधिक मामला दर्ज है. मामले का खुलासा करते हुए एसडीपीओ राकेश रंजन ने बताया कि हाल के दिनों में जिला पुलिस को सूचना मिल रही थी कि प्रतिबंधित नक्सली संगठन पीएलएफआई का सदस्य और वर्तमान समय में जेएसजेएमएम नक्सली संगठन बनाकर कुछ लोग सरायकेला-खरसावां जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र में घूम-घूमकर ठेकेदार और व्यवसायी को डरा धमका रहे हैं. साथ ही नक्सली के नाम पर इनसे लेवी की मांग की जा रही है. इधर, इस मामले के बाद जिला पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए विशेष टीम गठित किया. जिसके बाद पुलिस ने सरायकेला और चाईबासा जिले के आधा दर्जन से भी अधिक अपराधिक घटनाओं में शामिल अपराधी गणेश गागराई को गिरफ्तार कर लिया.

और पढ़ें- 14 साल बाद खत्म हुआ BJP से बाबूलाल का वनवास, जानिए उनका राजनीतिक सफर

गिरफ्तार अपराधी गणेश पश्चिम सिंहभूम जिले के सोनुवा थानांतर्गत परसा गांव का रहने वाला है, जबकि उसके साथ पकड़ा गया नक्सली सावन तियू पश्चिम सिंहभूम जिले के चक्रधरपुर थानांतर्गत सिकीदिरी का रहने वाला है. बताया जाता है कि कुख्यात अपराधी और नक्सली गणेश गागराई दिसंबर महीने में जमानत पर जेल से बाहर हुआ था. जिसके बाद वह ठेकेदार और व्यवसायियों को डरा-धमकाकर लगातार लेवी की मांग कर रहा था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details