झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

यौन शोषण के दो अलग-अलग मामलों के आरोपी गिरफ्तार, शादी का झांसा देकर बरगलाने का आरोप - सरायकेला न्यूज

सरायकेला में यौन शोषण के दो अलग-अलग मामलों में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पीड़ितों का आरोप है कि शादी का झांसा देकर उनका यौन शोषण किया गया. इनकी शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने अपराधियों को हिरासत में ले लिया है.

two accused arrested of different cases of sexual abuse
दो आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Apr 23, 2021, 11:24 AM IST

सरायकेला: आदित्यपुर पुलिस ने यौन शोषण के दो अलग-अलग मामलों में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. गिरफ्तार दोनों आरोपी शादी का झांसा देकर लगातार युवतियों का यौन शोषण कर रहे थे, जिसके बाद पीड़ित युवतियों की शिकायत पर पुलिस ने यह कार्रवाई की है.

ये भी पढ़ें-पति-पत्नी विवाद में सास ने गंवायी जान, युवक ने की हत्या

जानकारी के अनुसार औद्योगिक क्षेत्र स्थित एक कंपनी के स्टाफ कनक मार्टिन जोजो पर कंपनी की युवती ने शादी का झांसा देकर लगातार 1 वर्ष तक यौन शोषण करने और गर्भवती होने पर छोड़ देने का आरोप लगाया. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को काम के दौरान कंपनी से गिरफ्तार किया.

वहीं, दूसरे यौन शोषण के मामले में पुलिस ने राजेश मोदी नामक शख्स पर 27 वर्षीय युवती ने यौन शोषण का आरोप लगाया था .जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. राजेश मोदी 3 बच्चों का पिता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details