झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कुएं से शव बरामद, 12 घंटे में हुआ मामले का खुलासा - सरायकेला में दो लोगों की हत्या मामले में गिरफ्तारी

सरायकेला जिले में कुएं से एक शव को बरामद किया गया. पुलिस ने इस मामले का 12 घंटे के अंदर ही उद्भेदन कर दिया. पारिवारिक विवाद को लेकर भाई और बहनोई ने कुदाल से वार करते हुए व्यक्ति की हत्या की थी.

two accused arrested in murder case in seraikela
हत्या केस में दो लोगों की गिरफ्तारी

By

Published : Oct 16, 2020, 3:20 PM IST

सरायकेला: सरायकेला थाना क्षेत्र के धातकीडीह गांव में हुए राजू कालिंदी हत्याकांड की गुत्थी पुलिस ने 12 घंटों के भीतर सुलझा ली है. सर्किल इंस्पेक्टर पास्कल टोप्पो ने थाना प्रभारी नवीन प्रकाश पांडेय और सिन्नी ओपी प्रभारी रजत कुमार के साथ थाना परिसर में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए तमाम जानकारी दी.

दो लोगों को किया गिरफ्तार
मुंडाटांड़ पंचायत के धातकीडीह गांव स्थित कुएं में राजू कालिंदी का शव बरामद किया गया था. अज्ञात अपराधकर्मियों के विरुद्ध हत्या कर शव छुपने का मामला थाना में कांड दर्ज करते हुए, मामले का अनुसंधान शुरू किया गया. जिसमें सरायकेला अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राकेश रंजन के निर्देश पर अंचल पुलिस निरीक्षक पास्कल टोप्पो के नेतृत्व में एक टीम गठित करते हुए एसडीपीओ सरायकेला के निर्देश पर त्वरित कार्रवाई की गई. वहीं हत्या में शामिल मृतक के भाई दीपू कालिंदी और उसके बहनोई गुरचरण कालिंदी को गिरफ्तार किया गया.

इसे भी पढ़ें-हजारीबागः केंद्रीय और स्थानीय मुद्दे को लेकर प्रतिरोध सभा का आयोजन, लगाए गए विरोधी नारे

कबूला अपना जुर्म
पूछताछ के क्रम में दोनों ही आरोपियों की तरफ से परिवारिक विवाद के कारण राजू के हत्या किए जाने का अपराध स्वीकार किया गया. बाद में गिरफ्तार दोनों भाई और बहनोई के निशानदेही पर घटना में हत्या में इस्तेमाल किया गया एक लोहे का कुदाल और मोटरसाइकिल बरामद किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details