सरायकेला: जिले के कांड्रा थाना क्षेत्र में विगत 11 जनवरी को घर जा रही युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया था. इस मामले में फरार चल रहे दोनों आरोपी को पुलिस ने घटना के तकरीबन 28 दिन बाद पूर्वी सिंहभूम जिले के परसुडीह से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है. आरोपियों के पास से मोटरसाइकिल, मोबाइल और एक नंबर प्लेट बरामद किया गया है.
कांड्रा दुष्कर्म मामला: घटना के 28 दिन बाद दो आरोपी गिरफ्तार, हुलिया बदलकर रह रहे थे आरोपी - सरायकेला में दुष्कर्म मामले के आरोपी गिरफ्तार
सरायकेला में युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम देने वाले दोनों आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों के पास से मोटरसाइकिल, मोबाइल और एक नंबर प्लेट बरामद किया गया है.
कांड्रा दुष्कर्म मामला
इसे भी पढ़ें-कांड्रा सामूहिक दुष्कर्म: स्केच की बिनाह पर हिरासत में दो युवक
पुलिस ने जारी किया था आरोपियों का स्केच
एसपी ने बताया कि जैसे ही पुलिस ने दोनों आरोपियों के स्केच और हुलिया जारी किया था, वैसे ही दोनों ने अपना हुलिया और वेशभूषा बदल लिया था, जोकि पुलिस के लिए एक बड़ी चुनौती थी. बावजूद इसके दोनों आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं गिरफ्तार आरोपियों ने दुष्कर्म कांड को अंजाम देने की बात भी स्वीकार की है.