सरायकेलाः जिला पुलिस द्वारा चौका थाना अंतर्गत पालगम स्थित डिवाइन कम्पनी के कर्मचारी और अधिकारी से रंगदारी के एक मामले का खुलासा करते हुए 24 घंटे में दो अपराधियों को दबोच लिया है. अपराधियों के पास एक 9 एमएम का लोडेड देसी पिस्टल, दो 9 एमएम के जिंदा कारतूस, 7. 62 बोर की एक पिस्टल, 7. 02 बोर के तीन जिंदा कारतूस और अलग अलग कम्पनियों के दो मोबाइल आदि सामना बरामद किया गया है.
यह भी पढ़ेंःनक्सली वारदातों के नाम पर आक्रामक BJP, राजनीतिक रोटी सेकने का कर रही काम: कांग्रेस
आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. जानकारी देते हुए एसपी एम अर्शी ने बताया कि कंपनी प्रबंधन की ओर से पूर्व कर्मचारी महेश चंद्र मिश्रा द्वारा कंपनी कर्मियों और अधिकारियों को हथियार का भय दिखाकर भयादोहन किया जा रहा था, जिसकी शिकायत मिलते ही चांडिल एसडीपीओ के नेतृत्व में एक टीम गठित कर मामले का खुलासा करने की जिम्मेदारी दी गई.
जहां चांडिल एसडीपीओ द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए पालगम के समीप से महेश चंद्र मिश्रा और उसके एक सहयोगी बनमाली लोहरा को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया.