सरायकेला: जिले के कुचाई पुलिस ने ठेकेदार से फोन पर लेवी मांगने के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. दोनों लगातार ठेकेदार से रंगदारी की मांग कर रहे थे.
सरायकेला में दो आरोपी गिरफ्तार, फोन पर मांगता था ठेकेदार से लेवी - फोन कर लेवी की मांग
सरायकेला के कुचाई थाना पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. दोनों ने फोन पर ठेकेदार से लेवी मांगी थी, जिसकी शिकायत थाने में दर्ज कराई गई थी.
आरोपी गिरफ्तार
इसे भी पढ़ें: सरायकेलाः जुए के अड्डे पर पुलिस की रेड, 2 गिरफ्तार
जानकारी के अनुसार कुचाई थाना क्षेत्र के दलभंगा में ठेकेदार से बिरंगा कुम्हार और राम कुम्हार नामक व्यक्ति ने फोन कर लेवी की मांग की थी, जिसके बाद ठेकेदार ने आरोपियों के खिलाफ कुचाई थाना में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने तकनीकी अनुसंधान के तहत दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम का गठन किया गया था.