झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सरायकेला: नाबालिग छात्रा का अपहरण कर दुष्कर्म के प्रयास मामले में 12 आरोपी गिरफ्तार - टाटानगर रेलवे स्टेशन

सरायकेला में 28 अगस्त की रात अपने दोस्त के साथ एक नाबालिग लड़की घूमने गई थी, गाड़ी में कुछ खराबी आने के कारण गाड़ी कुछ देर के लिए सड़क किनारे इन लोगों ने खड़ी की थी. इसी बीच 10 से 12 की संख्या में युवक वहां आए और नाबालिग के दोस्त के साथ मारपीट की थी और लड़की को अपने साथ जंगल में ले जाकर दुष्कर्म का प्रयास किया था.

आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Sep 3, 2019, 6:12 PM IST

सरायकेला: जिले के कपाली ओपी अंतर्गत 28 अगस्त को नाबालिग लड़की का अपहरण कर दुष्कर्म करने का प्रयास किया गया था. इस मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. सरायकेला पुलिस ने अबतक 12 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.

देखें पूरी खबर

सरायकेला और जमशेदपुर पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए मामले का उद्भेदन किया है. पुलिस ने सभी आरोपी से पूछताछ कर उसे जेल भेज दिया है. मामले का खुलासा करते हुए सरायकेला एसपी कार्तिक एस ने बताया कि 28 अगस्त की रात में पीड़िता अपने दोस्त के साथ फॉर्च्यूनर गाड़ी में घूमने गई थी, तभी गाड़ी में कुछ खराबी आने के कारण गाड़ी कुछ देर के लिए सड़क किनारे इन लोगों ने खड़ी की थी. इसी बीच 10 से 12 की संख्या में युवक वहां पहुंचे और नाबालिग के दोस्त से पैसे की मांग करते हुए उससे मारपीट की और लड़की को अपने साथ जंगल में ले गए थे.

इसे भी पढ़ें:-पुलिस की मुस्तैदी से दरिंदगी का शिकार होने से बची लड़की, दोस्त के साथ घूमने गई थी सरायकेला

एसपी ने बताया कि मामले की जानकारी मिलने का बाद पुलिस ने चारों तरफ घेराबंदी कर दी थी. गिरफ्तारी के डर से अपराधियों ने उसे टाटानगर रेलवे स्टेशन के पास छोड़ दिया और फरार हो गया था. उन्होंने बताया कि लड़की के साथ दुष्कर्म हुआ या नहीं इस बात की पुष्टि जांच रिपोर्ट आने के बाद पता चलेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details