झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

टुसू पर्व का औद्योगिक उत्पादन पर असर, कंपनियों में प्रोडक्शन ठप

सरायकेला में मकर संक्रांति और टुसू पर्व के मौके पर आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र में सभी मजदूर एक सप्ताह की छुट्टी पर चले जाते हैं. इससे उद्योग को तो नुकसान होता ही है साथ ही छोटी दुकानें, होटल भी बंद रहते हैं.

Tusu festival affects industrial production
काम ठप

By

Published : Jan 16, 2021, 12:55 PM IST

सरायकेला:झारखंड के अति लोकप्रिय टुसू पर्व को लेकर सरायकेला जिले के आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र में प्रतिवर्ष की तरह इस साल भी असर देखने को मिल रहा है. मकर सक्रांति और टुसू पर्व को लेकर औद्योगिक क्षेत्र के लगभग सभी छोटी और बड़ी कंपनियों में मजदूर तकरीबन 1 सप्ताह तक छुट्टी पर हैं. नतीजतन उद्योगों में उत्पादन ठप है.

देखें पूरी खबर

एक सप्ताह मजदूर छुट्टी पर

झारखंड समेत आसपास के क्षेत्र से औद्योगिक क्षेत्र में काम करने वाले हजारों मजदूर टुसू और मकर सक्रांति पर्व को लेकर एक सप्ताह तक काम पर नहीं आते. हालांकि, अब परिस्थितियां पहले जैसी नहीं है. जानकार बताते हैं कि पूर्व में टुसू पर्व को लेकर 10-10 दिनों तक उद्योग धंधे बंद रहते थे लेकिन अब 5 से 6 दिन ही मजदूर छुट्टी पर जाते हैं. इधर संभावना जताई जा रही है कि अगले सप्ताह सोमवार से सभी मजदूर काम पर लौट आएंगे.

ये भी पढ़ें-बैकफुट पर स्वास्थ्य सचिव, डॉक्टरों पर दिए बयान पर खेद प्रकट किया

कंपनियों के साथ औद्योगिक क्षेत्र के दुकान और होटल भी रहते हैं बंद

औद्योगिक क्षेत्र में टुसू पर्व के दौरान न केवल कंपनियां बंद रहती हैं, बल्कि इसके साथ-साथ प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से जुड़े अन्य लोग भी छुट्टियों पर चले जाते हैं. मसलन औद्योगिक क्षेत्र में संचालित दर्जनों होटल दुकान भी इस दौरान बंद रहते हैं. इन होटल और दुकानों में काम करने वाले अधिकांश मजदूर आसपास क्षेत्र के अलावा पश्चिम बंगाल और ओडिसा से आते हैं. ऐसे में सभी मजदूर इस पर्व में अपने गांव जाते हैं. इसके कारण लंबे समय तक दुकान, होटल और कंपनियों को बंद रखना पड़ता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details