सरायकेला: 9 अगस्त को हुए ट्रक चालक विजय सिंह की उधार नहीं देने पर हत्या कर दी गई. सरायकेला में ट्रक चालक की हत्या के मामले का पुलिस ने सोमवार को खुलासा किया है. कांड्रा थाना क्षेत्र के टाटा-कांड्रा मुख्य सड़क पिंडराबेड़ा के समीप एक नाले से ट्रक ड्राइवर का शव बरामद हुआ था, जिसके बाद पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
गिरफ्तार राकेश महतो ने पूछताछ में पुलिस के सामने अपना जुर्म कबूल किया है. कांड्रा थाना प्रभारी शैलेंद्र कुमार ने बताया कि ट्रक का खलासी राकेश महतो ने चालक विजय सिंह से पैसा मांगा था, जिसे नहीं देने पर खलासी ने गाड़ी में रखे पाना से दोमुहानी के समीप उस पर जानलेवा हमला कर दिया, जिससे मौके पर ही चालक विजय सिंह की मौत हो गई थी. उन्होंने बताया कि खलासी ने शव को टाटा कांड्रा मुख्य सड़क के किनारे नाले में फेंक दिया था.