सरायकेला: सड़क दुर्घटना में बेतहाशा वृद्धि, सामाजिक संगठन ने शुरू किया यातायात जागरूकता कार्यक्रम - सरायकेला में सड़क दुर्घटना
सरायकेला में 2020 में 100 से अधिक लोगों की मौत सड़क दुर्घटना में हुई है. बेहतर यातायात व्यवस्था और दुर्घटनाओं में कमी लाने के उद्देश्य से सामाजिक संगठन जन कल्याण मोर्चा और झारखंड लीगल एडवाइजर डेवलपमेंट की ओर से यातायात जागरूकता कार्यक्रम की शुरुआत की गई है.
![सरायकेला: सड़क दुर्घटना में बेतहाशा वृद्धि, सामाजिक संगठन ने शुरू किया यातायात जागरूकता कार्यक्रम Traffic awareness program will be conducted in Seraikela](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-10191240-254-10191240-1610282062199.jpg)
यातायात जागरूकता कार्यक्रम
सरायकेला:जिले में साल 2020 में 100 से अधिक मौतें केवल सड़क दुर्घटना में हुई है. सड़क दुर्घटना में मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है. बेहतर यातायात व्यवस्था और दुर्घटनाओं में कमी लाने के उद्देश्य से सामाजिक संगठन जन कल्याण मोर्चा और झारखंड लीगल एडवाइजर डेवलपमेंट की ओर से यातायात जागरूकता कार्यक्रम की शुरुआत की गई है. वहीं लचर ट्रैफिक व्यवस्था और परिवहन विभाग के उदासीन रवैया के खिलाफ अब सड़क पर उतरकर आंदोलन का भी निर्णय लिया गया है.
देखें पूरी खबर