सरायकेला: जिले के विभिन्न नगर निकाय क्षेत्रों में सड़क किनारे बसे फुटपाथी दुकानदारों को सुव्यवस्थित करने की प्रक्रिया चल रही है. फुटपाथी दुकानदारों को चिन्हित कर वेंडिंग जोन में दुकानों को स्थापित किए जाने की कवायद भी शुरू की जा रही है.
तीन श्रेणी में बांटकर फुटपाथ दुकानदारों को किया जाएगा स्थापित
पूरे जिले को तीन श्रेणी में बांटकर फुटपाथ दुकानदारों को स्थापित किया जाएगा, जिसमें सबसे पहले नो वेंडिंग जोन का चयन किया गया है. मुख्य रूप से जहां अस्पताल, कॉलेज और सरकारी दफ्तर हैं उस जगह को सबसे पहले खाली करवाया जाएगा. वहीं, दूसरी श्रेणी में रिस्ट्रिक्टेड वेंडिंग जोन हैं जहां अलग-अलग शिफ्ट में फुटपाथ पर दुकानदार अपनी दुकानों को लगा सकेंगे, जबकि तीसरे श्रेणी के तहत वेंडिंग जोन का निर्माण कर दुकानदारों को बसाया जाएगा.