झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सरायकेला: दीनदयाल अंत्योदय योजना के तहत फुटपाथी दुकानदारों को बसाने का कवायद शुरू

दीनदयाल अंत्योदय योजना के राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत सड़क किनारे बसे फुटपाथी दुकानदारों को व्यवस्थित करने का काम शुरू कर दिया गया है. इसके लिए टाउन वेंडिंग कमेटी की अहम बैठक भी हुई. दुकानदारों को कोई परेशानी न हो इसके लिए पूरी व्यवस्था की जा रही है.

फुटपाथ दुकानदारों को बसाने का कवायद शुरू

By

Published : Jul 11, 2019, 7:37 PM IST

सरायकेला: जिले के विभिन्न नगर निकाय क्षेत्रों में सड़क किनारे बसे फुटपाथी दुकानदारों को सुव्यवस्थित करने की प्रक्रिया चल रही है. फुटपाथी दुकानदारों को चिन्हित कर वेंडिंग जोन में दुकानों को स्थापित किए जाने की कवायद भी शुरू की जा रही है.

देखें पूरी खबर
दीनदयाल अंत्योदय योजना के राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत सड़क किनारे अवैध रूप से बसे फुटपाथी दुकानदारों को व्यवस्थित करने का काम शुरू कर दिया गया है. इसके तहत टाउन वेंडिंग कमेटी की ओर से बैठक आयोजित कर योजना को धरातल पर उतारने पर चर्चा की गई.

तीन श्रेणी में बांटकर फुटपाथ दुकानदारों को किया जाएगा स्थापित
पूरे जिले को तीन श्रेणी में बांटकर फुटपाथ दुकानदारों को स्थापित किया जाएगा, जिसमें सबसे पहले नो वेंडिंग जोन का चयन किया गया है. मुख्य रूप से जहां अस्पताल, कॉलेज और सरकारी दफ्तर हैं उस जगह को सबसे पहले खाली करवाया जाएगा. वहीं, दूसरी श्रेणी में रिस्ट्रिक्टेड वेंडिंग जोन हैं जहां अलग-अलग शिफ्ट में फुटपाथ पर दुकानदार अपनी दुकानों को लगा सकेंगे, जबकि तीसरे श्रेणी के तहत वेंडिंग जोन का निर्माण कर दुकानदारों को बसाया जाएगा.

इसे भी पढ़ें:-गम्हरिया अंचल कर्मचारियों की गुंडागर्दी!, गड़बड़ियां सुधरवाने गए लोगों की कर दी पिटाई

टाउन वेंडिंग जोन योजना के तहत प्रमुख चौक चौराहों के किनारे स्थापित दुकानों को शिफ्ट कर वेंडिंग जोन में लाया जाएगा, ताकि यातायात व्यवस्था बेहतर हो सके. वहीं, सरकार और प्रशासन विभिन्न कल्याणकारी सरकारी योजनाओं का लाभ भी इन फुटपाथी दुकानदारों को देगी ताकि उनका पुनर्वास हो सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details