झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

दलमा सेंचुरी का मुख्य सड़क जर्जर, सैलानियों को हो रही परेशानी - Dalma Wildlife News

सरायकेला में जर्जर सड़क के कारण दलमा वन्य अभ्यारण पहुंचने वाले पर्यटकों और स्थानीय लोगों को काफी परेशानी हो रही है. लॉकडाउन के बाद लंबे समय तक दलमा वन्य प्राणी अभ्यारण को आम लोगों के लिए बंद रखा गया था, जिसे अब खोल दिया गया है. वन्यजीवों के संबंध में आने वाले टूरिस्ट लोगों को जानकारी देने के उद्देश्य से यहां जल्द ही म्यूजियम का भी निर्माण कराया जाएगा.

tourists-trouble-due-to-main-road-of-dalma-century-being-dilapidated-in-seraikela
दलमा सेंचुरी का मुख्य सड़क जर्जर

By

Published : Oct 4, 2020, 7:20 PM IST

सरायकेला: दलमा वन्य अभ्यारण पहुंचने वाले पर्यटक और स्थानीय लोगों को इन दिनों कड़ी मशक्कत का सामना करना पड़ रहा है. जर्जर सड़क होने के कारण यहां पहुंच रहे टूरिस्ट और आम लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. लॉकडाउन के बाद लंबे समय तक दलमा वन्य प्राणी अभ्यारण को आम लोगों के लिए बंद रखा गया था, अब कुछ दिनों से वन विभाग के ओर से वाइल्ड लाइफ सेंचुरी को आम लोगों के लिए खोल दिया गया है, पर जर्जर मुख्य सड़क टूरिस्टों को परेशान कर रही है.

देखें पूरी खबर


बरसात खत्म होने के बाद रोड होगा दुरुस्त
दलमा वाइल्ड लाइफ सेंचुरी निरीक्षण करने पहुंचे मुख्य वन संरक्षक बीएन साहा ने बताया कि यहां तक आने वाली सड़क कच्ची है और इसे पक्का भी नहीं बनाया जा सकता है, क्योंकि इस सड़क से होकर हाथी और अन्य वन्यजीव भी गुजरते हैं. उन्होंने बताया कि बारिश का मौसम खत्म होने के बाद कच्ची सड़क को बेहतर तरीके से दुरुस्त किया जाएगा, ताकि लोगों को आने जाने में परेशानी ना हो.

इसे भी पढे़ं:- सरायकेलाः लड़की के साथ ईंटा भट्ठा पहुंचे कैब चालक पर लोगों ने किया हमला, पीटकर किया लहूलुहान

सेंचुरी में बनेगा वन्य प्राणी म्यूजियम
दलमा वाइल्ड लाइफ सेंचुरी के वन्यजीवों के संबंध में आने वाले टूरिस्ट लोगों को जानकारी देने के उद्देश्य से वन विभाग के सहयोग से यहां जल्द ही म्यूजियम का निर्माण कराया जाएगा. मुख्य वन संरक्षक बीएन साहा ने बताया कि इको फ्रेंडली म्यूजियम के लिए जगह का चयन किया गया है, यहां घूमने आने वाले पर्यटक सेंचुरी और वन्य प्राणियों से संबंधित जानकारियां म्यूजियम से प्राप्त कर सकेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details