सरायकेला: दलमा वन्य अभ्यारण पहुंचने वाले पर्यटक और स्थानीय लोगों को इन दिनों कड़ी मशक्कत का सामना करना पड़ रहा है. जर्जर सड़क होने के कारण यहां पहुंच रहे टूरिस्ट और आम लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. लॉकडाउन के बाद लंबे समय तक दलमा वन्य प्राणी अभ्यारण को आम लोगों के लिए बंद रखा गया था, अब कुछ दिनों से वन विभाग के ओर से वाइल्ड लाइफ सेंचुरी को आम लोगों के लिए खोल दिया गया है, पर जर्जर मुख्य सड़क टूरिस्टों को परेशान कर रही है.
बरसात खत्म होने के बाद रोड होगा दुरुस्त
दलमा वाइल्ड लाइफ सेंचुरी निरीक्षण करने पहुंचे मुख्य वन संरक्षक बीएन साहा ने बताया कि यहां तक आने वाली सड़क कच्ची है और इसे पक्का भी नहीं बनाया जा सकता है, क्योंकि इस सड़क से होकर हाथी और अन्य वन्यजीव भी गुजरते हैं. उन्होंने बताया कि बारिश का मौसम खत्म होने के बाद कच्ची सड़क को बेहतर तरीके से दुरुस्त किया जाएगा, ताकि लोगों को आने जाने में परेशानी ना हो.