सरायकेला: जिला के आदित्यपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सिटी क्लासिक के दो फ्लैट में चोरी हुई थी. चोरी के घटना का खुलासा करते हुए, पुलिस ने तीन शातिर चोर को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है. साथ ही पुलिस ने चुराए गए सोने चांदी के आभूषण के साथ एक रियल एस्टेट कारोबारी के कार्यालय से लैपटॉप और चोरी में प्रयुक्त औजार भी बरामद कर लिया है.
सरायकेलाः शिकंजे में 3 चोर, सिटी क्लासिक के दो फ्लैट में की थी चोरी - चुराए गए सामान बरामद
सरायकेला के आदित्यपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सिटी क्लासिक के दो फ्लैट में चोरी हुई थी. चोरी की घटना का खुलासा करते हुए, पुलिस ने तीन शातिर चोर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने चुराए गए सोना-चांदी के आभूषण के साथ एक रियल एस्टेट कारोबारी के कार्यालय से लैपटॉप और चोरी में प्रयुक्त औजार भी बरामद किया है.
ये भी पढ़ें-अतिथि देवो भवः बाहरी खिलाड़ियों को भाया सिमडेगा, सबने कहा झारखंड है सबसे अच्छा
चुराए गए सामान बरामद
मामले का खुलासा करते हुए एसडीपीओ राकेश रंजन ने बताया कि 2 मार्च को सिटी क्लासिक के फ्लैट नंबर 111 और 147 में आरोपियों ने मुख्य दरवाजा तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था. इसमें सोना-चांदी का आभूषण चुराया गया था. जिसके बाद पीड़ित विद्यासागर प्रसाद की ओर से थाने में लिखित शिकायत की गई थी. इसके बाद पुलिस ने सरायकेला एसपी के नेतृत्व में विशेष छापेमारी दल का गठन किया. जमशेदपुर के जुगसलाई से सुल्तान अफजल, मोहम्मद अरमान और अजहर इमाम को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने इन शातिर चोरों के पास चोरी में इस्तेमाल औजार भी बरामद किए हैं.
रियल एस्टेट कारोबारी के दफ्तर का शीशा तोड़ चुराया था लैपटॉप
शातिर चोरों ने कुछ दिनों पूर्व आदित्यपुर थाना क्षेत्र अंतर रिवर व्यू कॉलोनी स्थित रियल एस्टेट कारोबारी राजू भगत के कार्यालय का शीशा तोड़ कर लैपटॉप चोरी घटना को भी अंजाम दिया था.
TAGGED:
चुराए गए सामान बरामद