झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सरायकेलाः भीषण सड़क हादसे में 2 लोगो की मौत, 3 घायल - भीषण सड़क हादसे में दो लोगो की मौत

सरायकेला में एक भीषण सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई और तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. दो बाइक की आमने-सामने से टकरा जाने के कारण यह बेहद दर्दनाक हादसा हुई.

घटनास्थल की तस्वीर

By

Published : Sep 7, 2019, 9:30 PM IST

सरायकेलाः जिले के तिरुलडीह थाना अंतर्गत कुकड़ू हाट के समीप भीषण सड़क हादसा हुई. हादसे में दो बाइक के बीच सीधी भिड़ंत हो गई जिसमें दो लोगों की मौत हो गई और तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

देखें पूरी खबर

यह भी पढ़ें- केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर पहुंचे रांची, आयकर अधिकारियों के साथ करेंगे बैठक

दो लोगों की मौत
इस भीषण सड़क दुर्घटना में कुकड़ू बैंक से पैसा निकालने जा रहे 52 वर्षीय बालक दास महतो की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि उनके साथ 65 वर्षीय दाताराम महतो की अस्पताल ले जाने के क्रम में मौत हो गयी. दोनों कुकड़ू के लेटेमदा पंचायत के नूतनडीह के रहनेवाले बताए जा रहे हैं. वहीं दूसरे बाईक पर सवार पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जिले के बागमुंडी थाना अंतर्गत जोरडीह गांव के 32 वर्षीय तेज महतो, उनकी 27 वर्षीय पत्नी श्यामली देवी और उनकी 6 वर्षीय बच्ची अनीता महतो गंभीर रूप से घायल हो गए है.

तेज महतो नीमडीह स्थित झिमरी अपने ससुराल जा रहे थे. सभी घायलों को 108 एंबुलेंस से पहले तिरूलडीह प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. जहां से सभी घायलों को बेहतर इलाज के लिए ईचागढ़ पीएचसी रेफर कर दिया गया. घायल तेज महतो जमशेदपुर सांसद विद्युत वरण महतो का करीबी बताया जा रहा है. इधर घटना की सूचना मिलते ही तिरूलडीह पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details