झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Crime News Seraikela: प्रेम प्रसंग में हुई थी युवक की हत्या, पुलिस ने तीनों हत्यारोपियों को किया गिरफ्तार - हत्याकांड में मृतक की प्रेमिका भी शामिल

सरायकेला में तीन हत्यारोपी पुलिस के हत्थे चढ़े हैं. तीनों आरोपियों ने मिलकर आठ मई को एक युवक की पत्थर से सिर कुचलकर हत्या कर दी थी. पुलिस को आरोपियों से पूछताछ के क्रम में कई चौंकानेवाली जानकारी मिली है.

http://10.10.50.75//jharkhand/17-May-2023/jh-ser-01-saraikela-murder-jh10027_17052023162911_1705f_1684321151_1069.jpg
Seraikela Police Revealed Murder Case

By

Published : May 17, 2023, 6:41 PM IST

सरायकेला-खरसावां:जिले की कुचाई थाना पुलिस ने हत्या के एक मामले का खुलासा किया है. पुलिस ने हत्या को अंजाम देने वाले तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त पत्थर बरामद कर लिया है. आठ मई को अपराधियों ने युवक की पत्थर से कुचलकर हत्या कर दी थी.

ये भी पढे़ं-Seraikela News: आदित्यपुर में अपराधियों ने चाकू से वार कर युवक को किया गंभीर रूप से घायल, नाजुक स्थिति में अस्पताल में भर्ती

आठ मई को हुई थी युवक की हत्याः सरायकेला थाना में आयोजित प्रेस वार्ता में एसडीपीओ हरविंदर सिंह ने बताया कि कुचाई थाना क्षेत्र के ग्राम पोड़डीह के किताकुटी निवासी राजू लोहार की हत्या आठ मई को कर दी गई थी. उसके सिर को बुरी तरह से कुचल दिया गया था. पुलिस ने शव बरामद कर मामला दर्ज किया था और जांच शुरू की थी. अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की एक विशेष टीम बनायी गई थी.

पुलिस ने मामले में तीन आरोपियों को किया गिरफ्तारःपुलिस टीम ने अनुसंधान के क्रम में साक्ष्य मिलने पर हत्याकांड के अप्राथमिक अभियुक्त मुनु मुंडा (24) उर्फ हाथी को दलभंगा बाजार टांड़ से गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर कांड में शामिल अन्य दो आरोपी शुरूमणि मुंडा (20) और सनिका पाहन (22) को भी गिरफ्तार कर लिया है. हत्याकांड में मृतक की प्रेमिका भी शामिल थी. पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

प्रेम प्रसंग में हुई थी हत्या:पुलिस अनुसंधान के क्रम में इस बात का पता चला कि राजू लोहार की हत्या प्रेम प्रसंग में की गई थी. जिसमें गिरफ्तार तीनों आरोपी शामिल थे. पुलिस ने हत्याकांड में मृतक के सिर को कुचलने वाले पत्थर समेत मिट्टी और कपड़े आदि भी बरामद किए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details