झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

राजू कैवर्त हत्याकांड का खुलासा: भाभी ने प्रेमी के साथ मिलकर की थी हत्या - Inspector Alok Kumar

सरायकेला के गांधी चौक पंचायत के रहने वाला राजू कैवर्त की हत्या 20 अप्रैल को अज्ञात लोगों ने कर दी थी. मंगलवार को पुलिस ने इस हत्याकांड का खुलासा करते हुए कहा कि मृतक की भाभी ने हत्याकांड को अंजाम दिया है.

three-accused-of-murder-arrested-in-seraikela
भाभी ने प्रेमी के साथ मिलकर की थी हत्या

By

Published : Apr 27, 2021, 10:58 PM IST

सरायकेला: जिला के सीनी ओपी थाना क्षेत्र में 20 अप्रैल को गांधी चौक पंचायत के राजू कैवर्त की हत्या हुई थी. इस हत्याकांड का पुलिस ने मंगलवार को खुलासा कर दिया है. पुलिस ने बताया कि मृतक की भाभी ने प्रेमी के साथ मिलकर हत्याकांड को अंजाम दिया.

यह भी पढ़ेंःसरायकेला: शिकंजे में 4 अपराधी, मोबाइल लूट गिरोह के हैं सदस्य

हत्याकांड के बाद सरायकेला पुलिस ने मृतक की भाभी को हिरासत में लेकर पूछताछ की, जिसमें आरोपी महिला ने स्वीकार करते हुए कहा कि कमलपुर निवासी आमिर हुसैन और उसके जीजा शेख शमशेर के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया है. हत्या के बाद शव को झाड़ी में फेंक दिया था.

गिरफ्तार आरोपी ने पुलिस को बताया है कि देवर से संपत्ति को लेकर विवाद था. इस्पेक्टर आलोक कुमार ने बताया कि हत्याकांड के तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, उन्होंने अपना जुर्म भी स्वीकार लिया है. इसके साथ ही हत्या में उपयोग किया गया धारदार चाकू, बाइक और मोबाइल भी बरामद कर ली गई है. गिरफ्तार तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details