झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सरायकेला पुलिस ने चोरी मामले का किया खुलासा, दो आरोपी समेत एक नाबालिग गिरफ्तार - चांडिल पॉलीटेक्निक कॉलेज में चोरी मामले का पुलिस ने किया खुलासा

पुलिस ने सरायकेला चोरी मामले में तीन आरोपी को गिरफ्तार किया है. जिसमें एक नाबालिग शामिल है. वहीं पुलिस ने आरोपी के पास से 12 पंखे बरामद किए है.

accused arrested in seraikela kharsawan
पुलिस के गिरफ्त आरोपी

By

Published : Jun 14, 2020, 1:22 PM IST

सरायकेला: चांडिल पॉलीटेक्निक कॉलेज में बीते 9 जून को हुई चोरी मामले का पुलिस ने खुलासा किया है. मामले में पुलिस ने घटना में शामिल तीन आरोपी को गिरफ्तार किया है, जिसमें एक नाबालिग है. फिलहाल सभी आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

मामले की जानकारी देते हुए चांडिल एसडीपीओ धीरेंद्र नारायण बंका ने बताया कि बीते 9 जून को चांडिल पॉलिटेक्निक कॉलेज के प्रिंसिपल नीरज प्रियदर्शी ने चांडिल थाना आकर कॉलेज से एक एलसीडी, एक वाटर प्यूरीफायर, 48 पंखा और 41 ट्यूबलाइट चोरी होने का लिखित आवेदन दिया था. चांडिल पॉलिटेक्निक कॉलेज के प्रिंसिपल के लिखित आवेदन के बाद अज्ञात चोरों के खिलाफ थाने में मामला दर्ज कर लिया गया था, जिसके बाद पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी थी. रविवार को पुलिस ने घटना में शामिल तीन आरोपियो को गिरफ्तार किया है. वहीं पुलिस ने आरोपियों के पास से 12 पंखे चोरी के बरामद किए है. वहीं, एसडीपीओ ने बाकी चोरी की गयी सामानों को भी बरामद किए जाने का दावा किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details