सरायकेला: आरआईटी थाना क्षेत्र में बाइक से पेट्रोल चोरी करने वाला गिरोह सक्रिय (Thieves gang active in Seraikela) है. गिरोह के सदस्य लगातार बाइक से पेट्रोल चोरी की घटना को अंजाम दे रहा है. लेकिन अपराधी पुलिस गिरफ्त से बाहर है. ताजा घटना एमआइजी कॉलोनी की है, जहां घर के कैंपस में खड़ी बाइक से पेट्रोल चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है. यह घटना सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गई है.
यह भी पढ़ेंःसरायकेला में दिनदहाड़े दुकान में चोरी, सीसीटीवी कैमरे में वारदात कैद
मिली जानकारी के अनुसार एमआईजी हिलटॉप के रहने वाले रिटायर्ड दारोगा बीपी श्रीवास्तव के घर एलइडी बल्ब और घर के पार्किंग में खड़ी बाइक से पेट्रोल चोरी की गई है. इस घटना की जानकारी रिटायर्ड दारोगा को तब हुई, जब शादी समारोह से घर लौटे. घर पहुंचने पर गेट के पास लगा बल्ब नहीं दिखा. इसके बाद सीसीटीवी फुटेज की जांच की, जिसमें नकाबपोश चोर एलइडी बल्ब खोलने के साथ साथ बाइक से पेट्रोल चोरी करते दिखा.
स्थानीय लोगों ने बताया कि एमआइजी कॉलोनी के करीब 7 से 8 घरो में खड़ी बाइक से पेट्रोल चोरी की गई है. स्थानीय लोगों ने थाना पहुंचकर शिकायत की है और रात्रि में गश्ती बढ़ाने की मांग की. थाना प्रभारी सागर लाल महाथा ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज मिला है. फुटेज की मदद से चोर की पहचान की जा रही है. उन्होंने कहा कि शीघ्र ही चोर को गिरफ्तार किया जाएगा.