झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

ओपी के सामने चोरों ने बैंक ऑफ इंडिया का तोड़ ताला, पुलिस को हवा तक नहीं लगी

सरायकेला में अपराधियों को दुस्साहस कितना बढ़ गया है इसका अंदाजा इसी बात ले लगाया जा सकता है कि चोरों ने ओपी के ठीक सामने बैंक में चोरी की वारदात को अंजाम देने की कोशिश की.

Thieves break lock of Bank of India
Thieves break lock of Bank of India

By

Published : May 30, 2023, 11:19 AM IST

Updated : May 30, 2023, 12:31 PM IST

देखें वीडियो

सरायकेला: जिले के सरायकेला थाना क्षेत्र अंतर्गत कोलाबीरा ओपी के ठीक सामने बीती देर रात चोरों ने दुस्साहस का परिचय देते हुए बैंक ऑफ इंडिया में चोरी का प्रयास किया. चोरों ने ओपी के ठीक सामने स्थित बैंक के ग्रिल का ताला तोड़ने का भरसक प्रयास किया. लेकिन पुलिस को भनक तक नहीं लगी.

ये भी पढ़ें:सरायकेला में देसी बम के साथ अपराधी गिरफ्तार, बड़ी वारदात को अंजाम देने की बना रहे थे योजना

जानकारी के अनुसार, सोमवार देर रात चोरों ने कोलाबीरा बैंक ऑफ इंडिया के मेन गेट का ताला तोड़ने का भरसक प्रयास किया, हालांकि चोर अपने मंसूबे में सफल नहीं हो सके. चोरों ने छत की ग्रिल का ताला तोड़ बैंक में प्रवेश किया. लेकिन बैंक मैनेजर के अनुसार चोर संभवत कुछ भी चुरा नहीं सके. मामले के संबंध में जानकारी देते हुए बैंक मैनेजर सुष्मिता साहू ने बताया कि मंगलवार तड़के सुबह 4:30 बजे उन्हें बैंक के पास रहने वाले कर्मचारियों ने चोरी संबंधित मामले की सूचना दी. जिसके बाद वे मौके पर पहुंची, उन्होंने पाया कि मेन गेट का ताला टूटा है और छत से चोरों ने बैंक में प्रवेश किया है. लेकिन बैंक में चोरी की घटना को भी अंजाम नहीं दे सके हैं. बैंक मैनेजर द्वारा फौरन सरायकेला थाना पुलिस को भी मामले से अवगत कराया गया. इधर मौके पर पहुंची पुलिस अनुसंधान में जुट गई है. बताया जाता है कि चोरों ने बैंक के बाहर और अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे को भी क्षतिग्रस्त किया है.

बैंक के आसपास घरों के कुंडी चोरों ने बाहर से लगाएं:शातिर चोरों ने बैंक में ताला तोड़ने से पहले आसपास घरों के दरवाजों के कुंडी को बाहर से बंद कर दिया था, ताकि कोई भी घर से बाहर नहीं निकल सके. चोरों का दुस्साहस इतना बढ़ा था कि 20 मीटर की दूरी पर ठीक सामने स्थित कोलाबीरा आउटपोस्ट का भी उन्हें भय नहीं दिखा. घटना से आक्रोशित स्थानीय लोगों ने बताया कि पुलिस के सुस्ती के चलते चोरों ने यह प्रयास किया है. गौरतलब है कि सरायकेला थाना क्षेत्र में विगत कई दिनों से अवैध लॉटरी संबंधित धंधे संचालित होने से भी चोरी के मामलों में इजाफा देखा जा रहा है.

Last Updated : May 30, 2023, 12:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details