झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

एचडीएफसी बैंक लूट मामले में आरोपी ने किया कोर्ट में सरेंडर, 3 अभी भी फरार

सरायकेला में एक आरोपी ने पुलिस के दबाव में आकर कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया है. आरोपी द्वारा आत्मसर्पण किए जाने के बाद उसे आदित्यपुर पुलिस द्वारा 2 दिनों के रिमांड पर लिया गया है.

आरोपी ने पुलिस के दबाव में आकर कोर्ट में आत्मसमर्पण

By

Published : Mar 30, 2019, 9:59 AM IST

आरोपी ने पुलिस के दबाव में आकर कोर्ट में आत्मसमर्पण
सरायकेला: एचडीएफसी बैंक में लूट कांड प्रयास के एक अन्य आरोपी ने पुलिस के दबाव में आकर कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया है. वहीं, आरोपी द्वारा कोर्ट में सरेंडर किए जाने के बाद पुलिस ने उसे दो दिनों की रिमांड पर लिया है.

एचडीएफसी बैंक में 4 जनवरी को लूट कांड प्रयास के आरोपी विजय लंगुरी ने दो दिन पहले पुलिस के दबाव में आकर आत्मसमर्पण कर दिया है. आरोपी द्वारा आत्मसर्पण किए जाने के बाद उसे आदित्यपुर पुलिस ने 2 दिनों की रिमांड पर लिया है. इसके पहले पुलिस ने लूट कांड प्रयास मामले के मुख्य आरोपी रावण केराई को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था, जिसके इशारे पर लूट कांड को अंजाम देने की फिराक में शामिल रहे तीन अन्य आरोपियों के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है.

बता दें कि विगत 4 जनवरी को एचडीएफसी बैंक में दिन-दहाड़े पांच आरोपी द्वारा बैंक में लूट कांड का प्रयास किया गया. इस दौरान एक महिला बैंक कर्मी द्वारा सायरन बजा दिए जाने के बाद सभी आरोपी फरार हो गए थे. साथ ही बैंक में तैनात निजी सुरक्षाकर्मी की राइफल को भी अपराधी लूट कर भाग गए थे. बाद में पुलिस ने बैंक से कुछ दूरी पर गार्ड से लूटी गई राइफल और दो देसी जिंदा बम भी बरामद किए. वहीं, पुलिस द्वारा अपराधियों द्वारा भागने के क्रम में प्रयुक्त एक स्कूटी भी जब्त कर ली गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details