झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सरायकेला में चोरों ने 4 मंदिरों के ताले तोड़ नगदी-आभूषण उड़ाए, दिंदली मंदिर में छह माह में दूसरी बार वारदात - सरायकेला के दिन्दली शिव मंदिर में चोरी

सरायकेला के आदित्यपुर थाना क्षेत्र में मंगलवार रात 4 मंदिरों में चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया. चोरों ने मंदिर के मुख्य गेट पर लगे ताले को तोड़कर दान पेटी से नगदी और आभूषण उड़ा लिए. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

robbery in 4 temples of seraikela
मंदिर में चोरी

By

Published : Oct 28, 2020, 1:53 PM IST

सरायकेला:जिले के आदित्यपुर थाना क्षेत्र में मंगलवार रात चोरों ने पौराणिक शिव मंदिर समेत चार मंदिरों को निशाना बना डाला. चोर मंदिर के मुख्य गेट पर लगे ताले को तोड़कर भीतर घुसे और दान पेटी में रखे नगदी और आभूषण उड़ा ले गए.

घटनाक्रम के अनुसार पौराणिक दिन्दली शिव मंदिर से सटे शीतला मंदिर, काली मंदिर और नवनिर्मित गणेश मंदिर के मुख्य गेट के तालों को चोरों ने चटकाया. इसके बाद चोर मंदिरों में रखे गए दान पेटी से नगदी और आभूषण उठा ले गए. मंदिर कमेटी के पुजारी और सदस्यों ने बताया कि हर साल चडक पूजा के दौरान इन मंदिरों में रखे दान पेटी को खोलकर नगदी और आभूषण का लेखा-जोखा तैयार किया जाता है और फिर उसे दान पेटी में ही रखा जाता है. अंदाजा लगाया जा रहा है कि चोरों ने शिव मंदिर के दान पेटी से 40 हजार, शीतला मंदिर के दान पेटी से 20 हजार और काली मंदिर के दान पेटी से तकरीबन 10 हजार नगद की चोरी की है, जो आभूषण चोरी हुए हैं वो अलग.

इधर, बुधवार को सुबह चोरी के घटना की जानकारी मिलने के बाद पुजारी समेत स्थानीय लोग मंदिर पहुंचे. जिसके बाद आदित्यपुर पुलिस को इस मामले से अवगत कराया. फिलहाल, पुलिस अनुसंधान में जुटी है.

ये भी पढ़े-ऑफलाइन शुरू हुई JAC के वोकेशनल कोर्स की परीक्षा, सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ीं धज्जियां

सीसीटीवी में देर रात दिखे तीन संदिग्ध
पौराणिक दिन्दली शिव मंदिर से सटे नगर निगम के निर्मित आश्रय गृह के सीसीटीवी फुटेज में पुलिस ने अनुसंधान के क्रम में पाया है कि रात तकरीबन 1:30 बजे तीन संदिग्ध मुंह ढंक कर आ जा रहे हैं, जबकि मंदिर की ओर लगा कैमरा खराब था. इस घटना से स्थानीय लोगों में भी जबरदस्त आक्रोश देखा जा रहा है.

दिंदली मंदिर में दोबारा वारदात
दिंदली शिव मंदिर में चोरी का यह कोई पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी लॉकडाउन के दौरान शिव मंदिर के दान पेटी को चोरों ने तोड़ नगदी चुराए जाने की घटना को अंजाम दिया था. स्थानीय लोगों का कहना है कि नगर निगम के बनाए गए आश्रय गृह में बाहरी लोगों का आना-जाना लगा रहता है. जिसके कारण इन घटनाओं को अंजाम दिया जाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details