झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Theft in Sahibganj: रिटायर्ड बैंककर्मी के घर चोरी, लाखों रुपये के जेवरात लेकर फरार हुए चोर - नगर थाना क्षेत्र

साहिबगंज में जफर आलम नामक व्यक्ति के घर से लाखों रुपये के जेवरात चोरी हो गए है (Theft in Sahibganj). वह भारतीय स्टेट बैंक के रिटायर्ड बैंककर्मी (Sahibganj retired banker house robbed) हैं. पुलिस इस मामले की छानबीन में जुट गई है. ये पूरी घटना नगर थाना क्षेत्र की है.

Banker House
Banker House

By

Published : Nov 27, 2022, 9:15 AM IST

साहिबगंज: शहर में नगर थाना क्षेत्र के एलसी रोड स्थित उत्क्रमित विद्यालय के पास स्थित भारतीय स्टेट बैंक के सेवानिवृत्त पदाधिकारी जफर आलम के बंद मकान का ताला तोड़कर चोरों ने लाखों रुपए नकद और जेवरात चोरी कर लिए (Sahibganj retired banker house robbed). शनिवार शाम को जफर आलम परिवार संग पटना के शादी समारोह से लौटे थे, तब घर में हुई इस चोरी की घटना का खुलासा हुआ. जिसके बाद परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी.

यह भी पढ़ें:हैदरनगर पुलिस की कार्रवाई, तीन बाइक चोर गिरफ्तार



सोने के जेवरात चोरी: साहिबगंज में चोरी की घटना (Theft in Sahibganj) की सूचना पाकर नगर थाना प्रभारी धर्मपाल कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक सौरव कुमार, वीर बादल ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की. अब तक की जांच पुलिस को अभी तक इस मामले में आरोपी के बारे में कोई सुराग नहीं मिल पाया है. पीड़िता जफर आलम ने बताया कि सोमवार की रात वह अपनी भतीजी की शादी में शामिल होने के लिए परिवार के साथ पटना गए थे. शनिवार रात जब वो लौटे तो देखा कि मुख्य द्वार पर ताला लगा हुआ है लेकिन घर के अंदर का दरवाजा टूटा हुआ था. लॉकर से नकद रुपए और 20 भर से अधिक सोना के जेवरात चोरी कर लिए गए है. चोरों से सिर्फ जेवर और पैसे की चोरी की, घर का अन्य सामान सुरक्षित है.

मामले की जांच कर रही पुलिसःरिटायर्ड एसबीआई बैंककर्मी के घर चोरी को लेकर पुलिस छानबीन में जुट चुकी है. नगर थाना से महज आधा किलोमीटर की दूरी पर चोरों ने इतनी बड़ी घटना को अंजाम दिया है. पुलिस को चोरों ने चुनौती दी है. अब देखना यह होगा कि पुलिस इस केस का उद्भेदन कब तक कर लेती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details