सरायकेलाः खरसावां जिले के जंगल में आग लगने का सिलसिला लगातार दूसरे दिन भी जारी है. मंगलवार को गम्हरिया थाना क्षेत्र के राम चंद्रपुर के जंगल में भीषण आग लगा जो थाना से महज 500 मीटर की दूरी पर है, साथ ही अगल-बगल घनी आबादी वाले गांव की है जहां की ऊंची ऊंची आग की लपटे देख कर आग की भयावहता साफ समझी जा सकी है.
आग तेजी से गांव की ओर बढ़ रही थी. इधर स्थानीय लोगों की सूचना पर फायर बिग्रेड की टीम पहुंची जरूर लेकिन सीमित संसाधनों के आगे वह भी आग पर काबू पाने में बेबस नजर आए. वहीं विभाग के कर्मी ग्रामीण के साथ मिलकर पारंपरिक तरीके से आग पर काबू पाने में जुट गए हैं. इस संबंध में विभाग के अधिकारी कुछ भी बताने से परहेज करते रहे.