झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सरायकेला: हाईटेंशन तार की चपेट में आने से किशोर की मौत, पेड़ पर चढ़कर काट रहा था डाली - करंट लगने से किशोर की मौत

सरायकेला के लुपुंगडीह में करंट लगने से एक किशोर की मौत हो गई. घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. किशोर पेड़ पर चढ़कर डाल काट रहा था, तभी वह हाईटेंशन तार की चपेट में आ गया.

teenager-died-due-to-high-tension-wire-in-seraikela
किशोर की मौत

By

Published : May 28, 2021, 3:27 PM IST

सरायकेला:जिले के लुपुंगडीह में पेड़ पर चढ़कर डाल काट रहा एक 17 वर्षीय किशोर हाईटेंशन बिजली की तार की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

इसे भी पढे़ं:यास का कहर: सरायकेला में दर्जनों घर गिरे, खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर लोग


जानकारी के अनुसार विराम रामचंद्रपुर का निवासी घुमा ओमंग (17 वर्ष) अपने ननिहाल लुपुंग डीह आया था. शुक्रवार सुबह वह पेड़ पर चढ़कर बकरी के लिए डाली काट रहा था, तभी वह पेड़ से सटे बिजली की हाईटेंशन तार की चपेट में आ गया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने सरायकेला पुलिस को मामले की सूचना दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पेड़ से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details