झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सरायकेलाः शिक्षिका ने शिक्षा अधिकारी पर लगाया प्रताड़ना का आरोप, अनुसूचित जाति जनजाति आयोग को लिखा पत्र - सरायकेला मेंं शिक्षा अधिकारी पर प्रताड़ना का आरोप

सरायकेला के गम्हरिया-वन क्षेत्र के रायबासा उत्क्रमित मध्य विद्यालय की सहायक शिक्षिका राधा पूर्ति ने राष्ट्रीय अनुसूचित जाति जनजाति आयोग को पत्र लिखकर न्याय की गुहार लगाई है. उन्होंने गम्हरिया बीईईओ पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है.

Teacher appeals for justice in Seraikela
पीड़ित शिक्षिका राष्ट्रीय अनुसूचित जाति जनजाति आयोग को लिखी पत्र

By

Published : May 28, 2021, 7:12 AM IST

सरायकेला: गम्हरिया-वन क्षेत्र के रायबासा उत्क्रमित मध्य विद्यालय की सहायक शिक्षिका राधा पूर्ति पिछले दो वर्षों से प्रताड़ना को लेकर पुलिस से भी शिकायत की, लेकिन कार्रवाई नहीं की गई. अब शिक्षिका ने राष्ट्रीय अनुसूचित जाति जनजाति आयोग को पत्र लिखकर न्याय की गुहार लगाई है.


यह भी पढ़ेंःसरायकेला में चक्रवाती तूफान यास का तांडव, तटीय क्षेत्रों में बाढ़ की आशंका

पीड़ित शिक्षिका ने अपने पत्र में कहा है कि गम्हरिया-वन के बीईईओ कानन पात्र की ओर से द्वितीय सेवा पुस्तिका खोलने के नाम पर पिछले 2 वर्षों से परेशान किया जा रहा है. इसको लेकर अधिकारी आर्थिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहा है. आठ अप्रैल को बीईईओ की ओर से जाति सूचक शब्द और असंसदीय भाषा का प्रयोग किया. इसको लेकर आदित्यपुर थाने में चार मई को शिकायत की. इसके आलोक में सात मई को एससीएसटी एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया और आठ मई को डीएसपी ने इस घटना के एकमात्र गवाह का बयान भी दर्ज किया. इसके बावजूद अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है.

कड़ी कार्रवाई की मांग

शिक्षिका ने बताया कि बीईईओ मामले को दबाना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि साक्ष्य के तौर पर सीसीटीवी फुटेज उपलब्ध कराया गया, जिससे छेड़छाड़ की जा सकती है. उन्होंने राष्ट्रीय अनुसूचित जाति जनजाति आयोग से मांग की है कि त्वरित कार्रवाई करते हुए दोषी पर कड़ी कार्रवाई की जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details