झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

एनआईटी जमशेदपुर का 12वां दीक्षांत समारोह, 1037 छात्रों के बीच बंटेंगी डिग्रियां, गोल्ड मेडल पर छात्राओं का कब्जा - सरायकेला न्यूज

एनआईटी जमशेदपुर का 12वां दीक्षांत समारोह (NIT Jamshedpur 12th Convocation) 5 नवंबर को संस्थान के जिमखाना परिसर में आयोजित किया जाएगा. जिसमें कुल 1037 छात्र-छात्राओं के बीच डिग्री और उपाधि बांटे जाएंगे.

Tata Steel MD TV Narendran Chief Guest at NIT Jamshedpur 12th Convocation
Tata Steel MD TV Narendran Chief Guest at NIT Jamshedpur 12th Convocation

By

Published : Nov 4, 2022, 5:14 PM IST

Updated : Nov 4, 2022, 5:28 PM IST

सरायकेला:एनआईटी जमशेदपुर के 12वें दीक्षांत समारोह (NIT Jamshedpur 12th Convocation) में बतौर मुख्य अतिथि टाटा स्टील के सीईओ सह एमडी टीवी नरेंद्रन (Tata Steel MD TV Narendran) शामिल होंगे. वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में आरएसबी ग्रुप के चेयरमैन आरके बेहरा भी मौजूद रहेंगे.

ये भी पढ़ें-NIT जमशेदपुर में अक्टूबर तक 100% प्लेसमेंट संभव, 5 स्टूडेंट्स को आस्ट्रेलिया की कंपनी ने दिया 80 लाख पैकेज का ऑफर

दीक्षांत समारोह के संबंध में जानकारी देते हुए एनआईटी के निदेशक प्रोफेसर केके शुक्ला (NIT Director Prof KK Shukla) ने बताया कि दीक्षांत समारोह में कुल 1037 छात्रों के बीच डिग्रियां बांटी जाएंगी. जिनमें अंडर ग्रेजुएट के 643, पोस्ट ग्रेजुएट के 366 और पीएचडी के कुल 28 छात्र शामिल हैं. दीक्षांत समारोह में कुल 671 छात्रों के शामिल होने की सहमति मिल गई है. निदेशक केके शुक्ला के कार्यकाल में यह छठा दीक्षांत समारोह आयोजित हो रहा है, जबकि संस्थान का यह 12वां वार्षिक दीक्षांत समारोह है.

एनआईटी के निदेशक प्रोफेसर केके शुक्ला
यूजी और पीजी में छात्राएं टॉपर: एनआईटी जमशेदपुर के 12वें दीक्षांत समारोह में अंडर ग्रैजुएट सिविल ब्रांच की टॉपर छात्रा हंसा कुमारी और एमसीए की छात्रा दिव्यांशी अग्रवाल को गोल्ड मेडल प्रदान किया जाएगा. इसके अलावा 23 टॉपर छात्रों के बीच सिल्वर मेडल बांटे जाएंगे, जिनमें 14 छात्राएं शामिल हैं. केके शुक्ला ने बताया कि इस वर्ष से अंडर ग्रेजुएट इंजीनियरिंग में नए ब्रांच इंजीनियरिंग एंड कंपटीशनल मैकेनिकल कोर्स की शुरुआत की गई है. जिसमें 30 सीट हैं और यह कोर्स आईआईटी दिल्ली के तर्ज पर प्रारंभ किया गया है, जिसमें रोजगार की असीम संभावनाएं हैं.

उन्होंने बताया कि संस्थान में वर्तमान समय में 35 विषयों पर छात्र रिसर्च कर रहे हैं, जिसकी कुल लागत 560 लाख रुपए है. जो विभिन्न संस्थाओं द्वारा स्पॉन्सर्ड हैं. प्रेस वार्ता में संस्थान के निदेशक केके शुक्ला के साथ रजिस्ट्रार कर्नल एनके राय, प्रोफेसर अमरेश कुमार, प्रोफेसर एम हसन मौजूद रहे.

Last Updated : Nov 4, 2022, 5:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details