सरायकेला:जिले के तबरेज अंसारी मॉब लिंचिंग मौत मामले में तबरेज की मेडिकल रिपोर्ट में दिल के दौरे से हुई मौत की बात सामने आने पर दोषियों को क्लिन चिट दे दी गई है. लेकिन तबरेज के परिजन पुलिस के इस फैसले से खुश नहीं हैं. उनका कहना है कि प्रशासन दोषियों को बचाने की कोशिश कर रहा है, लेकिन वे दोषियों को सजा दिलाकर रहेंगे.
परिजनों ने डीसी, एसपी को सौंपा मांगपत्र
इसके मद्देनजर तबरेज की पत्नी शाइस्ता परवीन समेत अन्य परिजनों ने सोमवार को सरायकेला के डीसी ए दोड्डे और एसपी कार्तिक एस से मुलाकात कर एक मांगपत्र सौंपा है. इस मांगपत्र में उन्होंने तबरेज अंसारी के पोस्टमार्टम रिपोर्ट, बिसरा जांच रिपोर्ट और एसआईटी के किए गए जांच संबंधित रिपोर्ट की प्रति देने की गुजारिश की है.
डीसी और एसपी ने जांच रिपोर्ट देने से किया इंकार
तबरेज अंसारी मौत मामले में सभी रिपोर्ट की जांच प्रति प्राप्त करने के उद्देश्य से परिजन सरायकेला के डीसी, एसपी के पास गुहार लगाने पहुंचे थे, जहां डीसी ने परिजनों को एसपी से मुलाकात कर रिपोर्ट लेने की बात की तो वहीं एसपी ने रिपोर्ट देने में असमर्थता जाहिर करते हुए सभी सर्टिफाइड कॉपी कोर्ट से लेने की बात कही.
यह भी पढ़ें-बॉबी हत्याकांड का 24 घंटे में पुलिस ने किया खुलासा, मुख्यारोपी अनूप कच्छप गिरफ्तार
न्याय नहीं मिलने पर आत्महत्या
अपने पति तबरेज आलम के हत्यारों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग को लेकर पत्नी शाइस्ता परवीन न्याय की गुहार लगा रही है. लेकिन डीसी, एसपी के यहां से मायूसी हाथ लगने के बाद पत्नी ने समाहरणालय कक्ष के समक्ष आत्महत्या किए जाने की बात कही है. उसने कहा कि सब जानते हैं कि तबरेज की मौत हुई है या हत्या लेकिन प्रशासन लीपापोती में लगी है, अगर दोषियों को सजा नहीं मिलती है तो वह आत्महत्या कर लेगी.