सरायकेला:कोरोना को देखते हुए झारखंड में 16 से 27 मई तक स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह लागू किया गया है. इस दौरान कहीं भी आने जाने के लिए ई-पास अनिवार्य होगा, लेकिन मीडिया और कंपनी कर्मचारियों सहित कई लोगों को इससे छूट दी गई है.
ये भी पढ़ें- ई-पास को लेकर हाई कोर्ट में याचिका दायर, संशोधन करने की मांग
ऐसे होगी चेकिंग
स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह को लेकर सरायकेला जिले में तैयारी पूरी कर ली गई है. इसके तहत जिले में प्रवेश की 13 सीमाओं पर चेकनाका का निर्माण कराया गया है. जो आज सुबह 6 बजे से प्रभावी होगी. इस संबंध में उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी अरवा राजकमल ने संयुक्त आदेश जारी किए हैं. जिसके तहत जिला अंतर्गत टैक्सी, ऑटो रिक्शा, बस, ई-रिक्शा और रिक्शा के संचालन सहित किसी सार्वजनिक परिवहन सेवाओं के परिचालन पर रोक रहेगा. लेकिन स्वास्थ्य की तत्काल आवश्यकता को देखते हुए अस्पताल तक परिवहन की सुविधा को इससे बाहर रखा जाएगा. इसे लेकर सभी 13 चेकनाका पर दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी सहित पुलिस बल और मेडिकल टीम की प्रतिनियुक्ति की गई है. जिसमें अन्य राज्यों से आने वाले व्यक्तियों का कोविड-19 जांच नियमानुसार करवाया जाएगा. इसके साथ ही प्रत्येक चेकनाका पर पर्याप्त मात्रा में हैंडवास, हैंड सेनीटाइजर, ब्लीचिंग पाउडर, मास्क और ग्लब्स की व्यवस्था रहेगी.
पहचान पत्र रखना अनिवार्य
पुलिस अधीक्षक मोहम्मद अर्शी ने कहा कि सभी चेकनाका पर तैनात जवान कोरोना संक्रमण से सुरक्षा को देखते हुए सिर्फ ई-पास चेक करेंगे. विशेष परिस्थिति में आवश्यकता पड़ती है तो वाहन जांच के लिए अलग से दिशा-निर्देश दिए जाएंगे. उन्होंने संबंधित थाना प्रभारी और एसडीपीओ को नियमित चेकनाका का निरीक्षण करने का निर्देश दिया. चेक नाका पर आने वाले सभी वाहनों का नंबर, यात्रियों का नाम, फोन नंबर दर्ज करने काे कहा. राज्य के अंदर एक से दूसरे स्थान दूसरे स्थान पर जाने के लिए ई-पास अनिवार्य होगा. राज्य में निजी वाहनों से यात्रा करने वाले यात्रियों को ई-पास और वैध फोटो पहचान पत्र रखना अनिवार्य होगा.
बनाए गए चेक नाका:-
1. टॉल ब्रिज आदित्यपुर- दंडाधिकारी लाल किशोर महतो, वीरेंद्र रविदास और नंद नंदन मंडल. पुलिस पदाधिकारी, पुलिस अवर निरीक्षक भास्कर ठाकुर, सहायक अवर निरीक्षक शशि भूषण प्रसाद और सहायक अवर निरीक्षक शैलेश कुमार यादव सहित 9 लाठीधारी पुलिस बल.
2. चौका-कांड्रा मार्ग पर कांड्रा टॉल ब्रिज. दंडाधिकारी डॉ मुकेश कुमार, अमित कुमार और आलोक कुमार पुलिस पदाधिकारी सहायक अवर निरीक्षक अशोक कुमार यादव, सहायक अवर निरीक्षक राजीव कुमार और सहायक अवर निरीक्षक किशोर मुंडा सहित 9 लाठीधारी पुलिस बल.
3. चाईबासा-सरायकेला बॉर्डर पर थोलको गांव के समीप- दंडाधिकारी अनूप कुमार तिग्गा, लोपो देवगम और अनिल कुमार. पुलिस पदाधिकारी सहायक अवर निरीक्षक बबलू कुमार मांझी, सहायक अवर निरीक्षक चंद्रभूषण प्रताप सिंह और सहायक अवर निरीक्षक महेंद्र उरांव सहित 9 लाठीधारी पुलिस बल.
4. सरायकेला-कांड्रा बॉर्डर पर चाडरी मोड़ के समीप- दंडाधिकारी गंगाधर प्रसाद सिंह, अरुण कुमार उरांव और अनुराग आनंद. पुलिस पदाधिकारी सहायक अवर निरीक्षक कमल मुर्मू, सहायक अवर निरीक्षक जावेद आलम खां और सहायक अवर निरीक्षक सकल हेंब्रम सहित 9 लाठीधारी पुलिस बल.