झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

खत्म होने की कगार पर है कोल्हान की लाइफलाइन, नालियों में तब्दील हुईं नदियां - etv bharat

कोल्हान में बहने वाली नदियां काफी प्रदूषित हो गई हैं. वजह है शहरी कचरे का इन नदियों में गिरना. अगर हालात ऐसे ही रहे तो जल्द ही वो दिन दूर नहीं जब इन नदियों का अस्तित्व ही समाप्त हो जाएगा.

दूषित पानी

By

Published : Jul 5, 2019, 1:19 PM IST

सरायकेला: शहरी क्षेत्र के आवासीय कॉलोनी समेत औद्योगिक क्षेत्र से निकलने वाले गंदे पानी ने नदियों के प्रदूषण स्तर को काफी बढ़ा दिया है. जिसके कारण नदियां अब धीरे-धीरे नालों में तब्दील हो रही हैं. साथ ही प्रदूषणस्तर भी बढ़ रहा है.

वीडियो देखें

नियंत्रण परिषद का दावा पुख्ता है इंतजाम

नदियों में बढ़ते प्रदूषण को लेकर प्रदूषण नियंत्रण परिषद ने प्रदूषण रोकने के पुख्ता इंतजाम होने के दावे किए हैं. कोल्हान के एकमात्र प्रदूषण नियंत्रण कार्यालय द्वारा शहरी समेत औद्योगिक क्षेत्र में पर्याप्त मात्रा में संयंत्र स्थापित होने की बात कही जा रही है. लेकिन इन सबसे अलग जमीनी हकीकत कुछ और ही बयां कर रही है.

सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का कार्य है धीमा

शहरी समेत औद्योगिक क्षेत्र से निकलने वाले गंदे पानी को ट्रीटमेंट कर नदी में बहाए जाने को लेकर सरकार ने ट्रीटमेंट प्लांट निर्माण की योजना बनाई है, लेकिन धीमी गति होने के कारण अब तक यह योजना पूरी तरह धरातल पर नहीं उतरी है. नतीजतन नदियों में गंदा पानी धड़ल्ले से बहाया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details