झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सुदेश महतो ने बीजेपी को दी चुनौती, कहा- सिल्ली विधानसभा सीट से बीजेपी उतारे प्रत्याशी

सरायकेला के ईचागढ़ विधानसभा सीट से आजसू प्रत्याशी हरे लाल महतो के समर्थन में प्रचार करने आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ईचागढ़ पहुंचे. इस दौरान उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए 'अबकी बार, गांव की सरकार' का नारा दिया.

जनसभा को संबोधित करते सुदेश महतो

By

Published : Nov 21, 2019, 9:30 PM IST

सरायकेला:झारखंड में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सभी पार्टी ने जीत के लिए कमर कस ली है. इस जीत के लिए राजनीतिक दलों का जोर-शोर से प्रचार-प्रसार जारी है. इसी क्रम में ईचागढ़ विधानसभा सीट से आजसू प्रत्याशी हरे लाल महतो के समर्थन में प्रचार करने आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ईचागढ़ पहुंचे. इस दौरान उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए 'अबकी बार, गांव की सरकार' का नारा दिया.

देखें पूरी खबर

महागठबंधन पर साधा निशाना
चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए आजसू सुप्रीमो ने मौजूदा जनसमूह के सहयोग से सरकार बनते ही स्थानीय चांडिल डैम के पानी को चांडिल के हर एक गांव तक पहुंचाने का वादा किया. उन्होंने कहा कि चांडिल डैम के पानी पर पहला अधिकार सिर्फ स्थानीय लोगों का है और यह पानी उन्हें ही मिलना चाहिए. इस दौरान महागठबंधन में शामिल जेएमएम, कांग्रेस और आरजेडी पर सीधा हमला करते हुए उन्होंने कहा कि इन पार्टियों ने झारखंड की अस्मिता को दिल्ली में गिरवी रख दिया है और अब झारखंड को दांव पर लगाने का ख्वाब देख रही है.

देखें सुदेश महतो ने क्या कहा

ये भी पढ़ें: शिवसेना ने झारखंड चुनाव में पेश की दावेदारी, बगोदर सीट पर उतारा उम्मीदवार

सिल्ली में बीजेपी प्रत्याशी का स्वागत करेगी आजसू
चुनावी जनसभा के बाद मीडिया के सवालों पर सुदेश महतो ने पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाने का दावा किया और कहा कि आजसू ने गठबंधन धर्म निभाने का हर संभव प्रयास किया लेकिन बीजेपी ने उसे नकार दिया. वहीं सिल्ली में बीजेपी के प्रत्याशी नहीं दिये जाने के मुद्दे पर सुदेश महतो ने बीजेपी को चुनौती देते हुए कहा कि आजसू ने कभी बीजेपी को प्रत्याशी देने से मना नहीं किया है. बीजेपी वहां से अपने प्रत्याशी उतारती है तो उसका आजसू स्वागत ही करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details