सरायकेला: सीबीएसई दसवीं के आज घोषित रिजल्ट में गायत्री शिक्षा निकेतन स्कूल के छात्र- छात्राओं ने एक बार फिर शानदार प्रदर्शन किया. इस परीक्षा में कुल 196 परीक्षार्थी परीक्षा में शरीक हुए थे. परीक्षा में 92% अंक प्राप्त कर निधि कुमारी विद्यालय का टॉपर बनी हैं, जबकि 91.6% अंक प्राप्त करने वाली शिल्पा कवि सेकेंड और 90.2% अंक प्राप्त करने वाले जय देव महतो थर्ड स्कूल टॉपर बने हैं. विद्यालय की टॉपर निधि कुमारी ने बताया कि आगे मैथ और साइंस लेकर पढ़ाई करेंगी और वह साइंटिस्ट बनना चाहती हैं. निधि अपने रिजल्ट का श्रेय मां, पिताजी और शिक्षकों को देती हैं.
निधि के पिता ऑटो पार्ट्स के सप्लायर हैं. विद्यालय की सेकेंड टॉपर शिल्पा कुमारी साइंस की पढ़ाई कर आईएएस बन समाज की सेवा करना चाहती हैं. शिल्पा ने बेहतर रिजल्ट का श्रेय अपने पूरे परिवार और शिक्षकों को दिया है. वहीं, विद्यालय का थर्ड टॉपर जयदेव महतो साइंस की पढ़ाई कर साइंटिस्ट बनना चाहता है और ये भी इस सफलता का श्रेय पापा, मम्मी और टीचर को देता है. परीक्षा में छात्र-छात्राओं के बेहतर प्रदर्शन पर स्कूल के चेयरमैन इंजीनियर योगेंद्र प्रसाद यादव ने स्कूल के सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं और स्कूल के सचिव इंजीनियर सत्यप्रकाश सुधांशु को बधाई और धन्यवाद दिया है .
ये भी पढ़ें:तबलीगी जमातियों को हाई कोर्ट से मिली बड़ी राहत, अदालत ने दी बेल
डीएवी एनआईटी के छात्रों ने फिर मारी बाजी
सीबीएसई 10वीं के रिजल्ट में सरायकेला जिले के आदित्यपुर स्थित डीएवी एनआईटी स्कूल के छात्र आशीष कुमार सिंह ने 98 .4 प्रतिशत अंक हासिल कर कोल्हान प्रमंडल का टॉपर बनने का गौरव प्राप्त किया है. सफल छात्र आशीष ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने अभिभावकों के साथ स्कूल के शिक्षकों को दिया है. आशीष ने बताया कि उसने बिना ट्यूशन स्कूल और सेल्फ स्टडी कर यह सफलता पाई है. आशीष आगे इंजीनियरिंग की तैयारी करेगा और सिविल सर्विसेज में जाना चाहता है. आशीष के पिता अमरेंद्र सिंह औधोगिक क्षेत्र में कार्यरत हैं. इधर, कोल्हान टॉपर का गौरव प्राप्त करने पर डीएवी स्कूल के प्राचार्य ओपी मिश्रा ने आशीष को बधाई दी है. वहीं, 97.6 प्रतिशत अंक लाकर मानसी गुप्ता, स्कूल की सेकेंड टॉपर बनी हैं. इसके अलावा रौनक कुमार त्रिपाठी ने 95.6 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं और थर्ड टॉपर होने का गौरव प्राप्त किया है.
वहीं, सेंट्रल पब्लिक स्कूल के छात्रों का रिजल्ट भी शत-प्रतिशत रहा है. 97 प्रतिशत अंक लाकर प्रियांशु पीयूष स्कूल की टॉपर बनी है. प्रियांशु आगे बायोसाइंस की पढ़ाई करेंगी और यह डॉक्टर बनना चाहती हैं. प्रियांशु के पिता ने बताया है कि लॉकडाउन के बाद स्थिति सामान्य होने पर यह आगे मेडिकल की तैयारी करेगी. इधर, स्कूल के ही सेकेंड टॉपर विशाल प्रसाद को 95 प्रतिशत अंक हासिल हुए हैं, जबकि स्कूल की थर्ड टॉपर छात्रा रजनी कुमारी को 94 प्रतिशत अंक मिले हैं. सेंट्रल पब्लिक स्कूल के चेयरमैन हरेराम सिंह और प्राचार्य एसपी शर्मा ने सफलतम छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए सभी को बधाई दी है.
यहां देख सकते हैं रिजल्ट
बता दें कि केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की 10वीं कक्षा की परीक्षा का परिणाम आज घोषित हो गया है. इससे पहले सोमवार को 12वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम घोषित किया था. http://cbseresults.nic.in/वेबसाइट पर जाकर छात्र परिणाम देख सकते हैं. परीक्षा में 91.46 प्रतिशत छात्र सफल रहे हैं. केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने मंगलवार को ट्वीट किया कि 'बच्चों, अभिभावक और शिक्षकगण... सीबीएसई 10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा का परिणाम बुधवार (आज) को घोषित किया जाएगा. मैं सभी छात्रों को शुभकामनाएं देता हूं.'सीबीएसई ने कोरोना वायरस के कारण उत्पन्न परिस्थितियों को देखते हुए इस वर्ष मेधा (मेरिट) सूची जारी नहीं करने का निर्णय लिया है.