झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सरायकेला में विद्यार्थी विज्ञान मंथन प्रतियोगिता का आयोजन, 30 सितंबर तक होगा रजिस्ट्रेशन - सरायकेला में विद्यार्थीयों के लिए प्रतियोगिता का आयोजन

सरायकेला में विद्यार्थी विज्ञान मंथन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है. इस प्रतियोगिता के लिए 30 सितंबर तक रजिस्ट्रेशन होगा. यह प्रतियोगिता छठी कक्षा से लेकर 11वीं कक्षा तक के विद्यार्थियों के लिए है.

Student science brainstorming competition organized in Seraikela
प्रौद्योगिकी संस्थान

By

Published : Sep 28, 2020, 8:56 PM IST

सरायकेला: विज्ञान और प्रौद्योगिकी के प्रचार और लोकप्रियता के उद्देश्य से भारत सरकार की विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय विज्ञान भारती ने विद्यार्थी विज्ञान मंथन प्रतियोगिता का आयोजन किया. इसमें भाग लेने वाले प्रतिभागी आगामी 30 सितंबर तक रजिस्ट्रेशन करा सकते है.

इसकी जानकारी देते हुए विज्ञान भारती जमशेदपुर के संयोजक डा. विनय कुमार ने बताया कि विद्यार्थी विज्ञान मंथन में छठी कक्षा से लेकर 11वीं कक्षा तक के विद्यार्थियों मे विज्ञान शिक्षण और विज्ञान लोक प्रियकरन के लिए आयोजित एक राष्ट्रीय कार्यक्रम है. इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थी समुदाय मे ऐसी प्रतिभाओं की पहचान करना और उन्हे शिक्षित करना है, जो विज्ञान से जुड़े विषयों में अभिरुचि रखते है. इस परीक्षा मे सभी विजेताओं को प्रमाण पत्र और पुरस्कार उनके भविष्य के अध्ययन के लिए एक संरक्षक मिलेगा. परीक्षा पूरी तरह से डिजिटल प्लेटफॉर्म पर है जो हमारी युवा पीढ़ी को विज्ञान की नई दुनिया में ले जाती है.

ये भी पढ़ें-किसान बिल के विरोध में कांग्रेस का प्रदर्शन, कहा- अन्नदाता के साथ नाइंसाफी कर रही सरकार

प्रतियोगिता तीन स्तरीय प्रणाली के तहत होगी. जिसमें स्कूल स्तर, राज्य स्तर और राष्ट्रीय स्तर का प्रतियोगिता होगी. इसमें 29 और 30 को पूरे देश में एक साथ परीक्षा आयोजित की जाएगी. इसमें हर राज्य से प्रत्येक कक्षा के शीर्ष 20 छात्रों का चयन होगा. वहीं, स्कूल स्तर, जिला स्तर, राज्य स्तर और राष्ट्रीय स्तर पर विजेताओं को पुरस्कृत किया जाएगा.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details