झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रंगो के त्यौहार में नहीं पड़ेगी खलल, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम - होलिका दहन

सरायकेला पुलिस ने दावा किया कि बेफिक्र हो कर मनाएं होली. चप्पे-चप्पे पर तैनात रहेगी पुलिस. वहीं, सुरक्षा व्यवस्था स्थापित कर जिला पुलिस ने विभिन्न क्षेत्रों में फ्लैग मार्च किया, साथ ही सोशल मीडिया पर भी जिला पुलिस की पैनी निगाह है. अफवाह फैलाने वालों को चिन्हित कर उनपर सख्त कार्रवाई भी की जाएगी.

strong security arrangements in holi
होली पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

By

Published : Mar 10, 2020, 2:35 AM IST

सरायकेला: शांतिपूर्ण होली त्योहार संपन्न कराने को लेकर जिला पुलिस ने सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए है. वहीं, होलिका दहन के मौके पर जिले में सुरक्षा व्यवस्था स्थापित कर जिला पुलिस ने विभिन्न क्षेत्रों में फ्लैग मार्च किया.

होली पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

जिला पुलिस रंगों के त्योहार होली में कोई खलल ना पड़े, इसे लेकर पूरी तरह से कमर कस चुकी है. जिला प्रशासन और पुलिस शांतिपूर्ण त्योहार संपन्न कराने को लेकर कड़े सुरक्षा व्यवस्था स्थापित किए जाने का दावा कर रही है. जिले के लगभग सभी थाना क्षेत्र में प्रमुख स्थान चौक -चौराहों पर सुरक्षाबलों की तैनाती कर दी गई है. इसके अलावा मजिस्ट्रेट भी विधि व्यवस्था संभालने को तैनात है.

ये भी पढ़े:-अपने पैतृक गांव में होली मनाएंगे हेमंत सोरेन, बुधवार दोपहर परिवार समेत जाएंगे CM

होली के पूर्व संध्या पर जिला पुलिस ने जिले के विभिन्न संवेदनशील क्षेत्रों में फ्लैग मार्च निकाला और पुलिस ने असामाजिक तत्व और होली में हुड़दंग मचाने वालों को फ्लैग मार्च के माध्यम से चेतावनी दी.

सोशल मीडिया से भी हो रही मॉनिटरिंग

जिला पुलिस ने होली में शांति-व्यवस्था स्थापित करने को लेकर एक और जहां सुरक्षा बलों को तैनात कर दिया है. वहीं, सोशल मीडिया पर भी जिला पुलिस की पैनी निगाह है. पुलिस ने पहले से ही सोशल मीडिया से मॉनिटरिंग किए जाने की योजना बनाई थी. अफवाह फैलाने वालों को चिन्हित कर उनपर सख्त कार्रवाई किए जाने संबंधित निर्देश भी जारी किए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details