झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

54 प्रत्याशियों की किस्मत स्ट्रॉन्ग रूम में कैद, चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के बीच 23 दिसंबर को आएगा नतीजा - सरायकेला में स्ट्रांग रूम में जिला प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

सरायकेला के काशी साहू कॉलेज में बने स्ट्रॉन्ग रूम में जिला प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. स्ट्रॉन्ग रूम में ईचागढ़, सरायकेला और खरसावां विधानसभा क्षेत्र के ईवीएम और वीवीपैट मशीन रखे गए हैं. मतों की गिनती 23 दिसंबर को भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच की जाएगी.

54 प्रत्याशियों के किस्मत का फैसला स्ट्रांग रूम में कैद, चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था, 23 दिसंबर को आएगा नतीजा
काशी साहू कॉलेज

By

Published : Dec 19, 2019, 9:38 AM IST

सरायकेलाः जिले के काशी साहू कॉलेज परिसर में बने स्ट्रॉन्ग रूम में जिला प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. स्ट्रॉन्ग रूम के आसपास त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है. इसके अलावा चारों ओर सीसीटीवी कैमरा लगाकर निगरानी की जा रही है.

देखें पूरी खबर

यह भी पढ़ें- कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी को बड़ी राहत, निर्वाचन को चुनौती देने वाली याचिका को हाई कोर्ट ने किया खारिज

स्ट्रॉन्गरूम की निगरानी के लिए वाच टावर

स्ट्रॉन्ग रूम के अंदर प्रवेश की अनुमति किसी को नहीं है. गौरतलब हो कि स्ट्रॉन्ग रूम में ईचागढ़, सरायकेला और खरसावां विधानसभा क्षेत्र के ईवीएम और वीवीपैट मशीन रखी गई है. मतों की गिनती 23 दिसंबर को भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच की जाएगी. स्ट्रॉन्ग रूम की निगरानी के लिए वाच टावर का भी निर्माण किया गया है. इसमें सीआरपीएफ, पैरा मिलिट्री फोर्स और झारखंड पुलिस के जवानों को तैनात किया गया है, जो 24 घंटे स्ट्रॉन्ग रूम की निगरानी कर रहे हैं. स्ट्रॉन्ग रूम की ओर जाने वाले मुख्य पथ पर बांस से बेरेकेडिंग की गई है, ताकि कोई भी व्यक्ति बिना आदेश के स्ट्रॉन्ग रूम तक पहुंच न सके. स्ट्रॉन्ग रूम के पास कई प्रत्याशियों के समर्थक ईवीएम की निगरानी कर रहे हैं. इसके लिए प्रशासन की ओर से कमरा भी उपलब्ध कराया गया है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details