झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

ETV BHARAT IMPACT: शहरी और औद्योगिक क्षेत्र से निकलने वाले कचरे के निष्पादन को लेकर जियाडा हुआ सख्त - सरायकेला में सफाई

सरायकेला में पर्यावरण असंतुलन से संबंधित खबरों को लेकर ईटीवी भारत ने प्रमुखता से दिखाया था. जिसे देखते हुए जियाडा ने भी सख्ती दिखाई है और औद्योगिक क्षेत्र से निकलने वाले कचरों को निष्पादित करने के लिए सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट सिस्टम बनाया गया है.

execution of waste in seraikela
जियाडा हुआ सख्त

By

Published : Dec 18, 2019, 10:46 AM IST

सरायकेला: जिले के औद्योगिक क्षेत्र समेत नगर निगम क्षेत्र से निकलने वाले कचरे के निष्पादन को लेकर पर्यावरण असंतुलन से संबंधित खबरों को ईटीवी भारत पर दिखाए जाने के बाद, अब जियाडा ने भी सख्ती दिखाई है. औद्योगिक क्षेत्र के ठोस और तरल कचरे के निष्पादन को लेकर ज्यादा सख्त कदम उठाने का फैसला लिया गया है.

देखें पूरी खबर

शहरी कचरे समेत औद्योगिक क्षेत्र के कचरे के निष्पादन के लिए ऑटोक्लस्टर का कचरा निष्पादन केंद्र यानी सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट सिस्टम बनाया गया है. जिसे गति प्रदान करने के उद्देश्य से जियाडा (झारखंड औद्योगिक क्षेत्रीय विकास प्राधिकार) क्षेत्रीय निदेशक नेहा अरोड़ा ने अब औद्योगिक इकाइयों के प्रति सख्त रूख अख्तियार किया है.

बैठक के बाद दी जाएगी कई जानकारियां
इस मुद्दे को लेकर ईटीवी भारत ने क्षेत्रीय निदेशक से कई सवाल किए, जवाब में उन्होंने कहा कि इस समस्या के निष्पादन को लेकर 18 दिसंबर को एक महत्वपूर्ण बैठक रखी गई है. जिसमें उद्यमियों को अपने कचरे के सही निष्पादन सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट सिस्टम की ओर से किए जाने संबंधित जानकारियां प्रदान की जाएगी.

ये भी पढ़ें-हवाला कारोबार रोकने के लिए एक्शन में आयी झारखंड पुलिस, नकेल कसने के लिए बन रही अलग यूनिट

जल्द निकाला जाएगा टेंडर
जियाडा क्षेत्रीय निदेशक ने बताया कि औद्योगिक क्षेत्र के कचरा निष्पादन को लेकर सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट सिस्टम को संचालित कर रहे रामकी इंजीनियर्स के कार्य को अब तक संतोषजनक पाया गया है. वहीं संपूर्ण औद्योगिक क्षेत्र में बेहतर साफ-सफाई को लेकर जल्द ही जियाडा की ओर से टेंडर निकाला जाएग.

पर्यावरण संतुलन को लेकर नई योजनाओं का निर्माण
शहरी समेत औद्योगिक कचरे के सही निष्पादन नहीं होने से एक ओर जहां गंदगी का अंबार लगा रहता है. वहीं पर्यावरण संतुलन पर भी इसका विपरीत असर देखने को मिलता है. ऐसे में जियाडा ने पर्यावरण संतुलन और साफ-सफाई को लेकर नए योजनाओं का निर्माण किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details