सरायकेला:कोरोना की दूसरी लहर में झारखंड में स्थिति काफी खराब है. ऐसे में कई जगह से ऐसी खबरें आ रही है कि निजी अस्पताल कोरोना मरीजों से ज्यादा पैसा वसूल रहे हैं. इसको लेकर सरायकेला के उपायुक्त अरवा राजकमल ने कहा है कि अगर कोई मरीज और उनके परिजन इस तरह की शिकायत करते हैं तो वैसे अस्पताल संचालक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि इसको लेकर वे खुद मॉनिटरिंग कर रहे हैं. जो सरकार की तरफ से रेट तय हुआ है, निजी अस्पतालों को उतना ही पैसा लेना है.
निजी अस्पताल कोरोना मरीजों से ज्यादा पैसा वसूले तो करें शिकायत, जिला प्रशासन करेगा कड़ी कार्रवाई
सरायकेला में उपायुक्त ने साफ कहा कि निजी अस्पताल कोरोना मरीजों से ज्यादा पैसा वसूले तो तुरंत जिला प्रशासन से शिकायत करें. ऐसे अस्पताल संचालकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
सरायकेला में कोरोना मरीजों का इलाज
उपायुक्त ने कहा कि निजी अस्पतालों की तरफ से ज्यादा पैसा वसूले जाने की शिकायत अब तक नहीं मिली है. अगर ऐसी शिकायत मिलती है तो सख्त कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने बताया कि उनके द्वारा जिले के सभी निजी अस्पताल संचालकों और डॉक्टरों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत हुई है. जिसमें उन्हें सख्त हिदायत दी गई है कि सरकार द्वारा तय राशि से अधिक वसूली किए जाने की शिकायत मिलने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.